Haryana Honor Killing News: रोहतक में ऑनर किलिंग, भाई ने बहन को मारी 5 गोलियां, पुलिस के साथ हुई मुठभेड

On: November 24, 2025 4:47 AM
Follow Us:

Haryana Honor Killing News: हरियाणा के रोहतक जिले में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। काहनी गांव निवासी सपना की गुरुवार को उसके सगे भाई संजू और उसके तीन साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार संजू ने बहन पर करीब पांच गोलियां दागीं, जिनमें वह मौके पर ही गिर पड़ी। इस दौरान जब उसका देवर बीच में आया तो उसे भी गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे PGIMS रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें चारों हमलावर नजर आ रहे हैं।Haryana Honor Killing News

बहन ने किया था प्रेम विवाह: बता दे कि सपना ने करीब तीन वर्ष पहले गांव के ही ऑटो चालक सूरज से प्रेम विवाह किया था। परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, इसी कारण शादी के बाद सपना और उसका पति रोहतक शहर में रहने लगे थे।Haryana Honor Killing News

पुलिस के साथ हुई मुठभेड: पुलिस जांच में पता चला है कि संजू और उसके साथी बहन की हत्या के बाद अब जीजा सूरज को मारने की साजिश रच रहे थे। इसी योजना को अंजाम देने के लिए वे देर रात लाढ़ौत रोड पर पहुंचे, जहां उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से करीब 20 राउंड गोलियां चलीं।Haryana Honor Killing News

मुठभेड़ में चार आरोपी युवक घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए PGI के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इनमें अंकित (18), गौरव (19), राहुल (19) और संजू (सपना का भाई) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल 30 बोर, दो देसी कट्टे 315 बोर, दस जिंदा कारतूस, दस खाली कारतूस, दो मैगजीन और एक स्पलेंडर बाइक बरामद की है।Haryana Honor Killing News

पुलिस के अनुसार सभी आरोपी पहली बार अपराध में शामिल हुए हैं और संजू ने करीब 20 दिन पहले ही हथियार खरीदे थे। काहनी गांव में दोपहर को सपना का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने हत्या और मुठभेड़ के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।Haryana Honor Killing News

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now