सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana CET 2025: HSSC चेयरमैन ने जारी किया बड़ा अपडेट, अब इन अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे रद्द!

On: June 3, 2025 7:24 AM
Follow Us:
Haryana CET 2025

Haryana CET 2025 Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET 2025 को लेकर अहम सूचना जारी की है। आयोग के चेयरमैन ने बताया कि कई उम्मीदवार जिन्होंने CET 2022 में भाग लिया था, वे अब CET 2025 के लिए नया रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है।

[short-code1]

HSSC चेयरमैन ने साफ किया कि जो अभ्यर्थी पहले से ही CET 2022 में पंजीकृत हैं, वे अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर CET 2025 का फॉर्म भरें। यदि कोई उम्मीदवार नया रजिस्ट्रेशन करता है तो उसका आवेदन निरस्त (Cancel) कर दिया जाएगा।

यह गलती न करें:

  • यदि आपने 2022 में CET दी है, तो नया रजिस्ट्रेशन न करें।

  • पुराना CET ID और डिटेल्स इस्तेमाल करें।

  • डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

HSSC चेयरमैन का बयान:

HSSC चेयरमैन ने कहा,

“आप सभी CET 2025 के अभ्यर्थियों के उत्साह को देखकर मैं बहुत जल्द CET 2025 को लेकर X (Twitter) के माध्यम से विस्तार से बात करूंगा।”

क्यों ज़रूरी है यह सूचना?

हरियाणा सरकार CET के ज़रिए ग्रुप C और D की भर्तियां करती है। यदि उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन से जुड़ी गलतियां करते हैं, तो उनका फॉर्म रद्द हो सकता है और वे आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह सकते हैं।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment