सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana CET 2025: HSSC चेयरमैन ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी, इस दिन घोषित होगी परीक्षा तिथि

On: June 18, 2025 8:36 AM
Follow Us:
haryana-cet-2025-application-stats-exam-date-soon

Haryana CET 2025- हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) 2025 को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा के लिए अब तक 13,48,697 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आयोग जल्द ही परीक्षा की तिथि और शेड्यूल जारी करेगा।

[short-code1]

जिलेवार आंकड़े जारी

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि हिसार जिले से सबसे अधिक 1,44,403 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
इसके अलावा:

  • भिवानी: 1,05,469 आवेदन

  • जींद: 1,05,344 आवेदन

  • नूंह: 22,940 आवेदन

  • फरीदाबाद: 22,424 आवेदन

  • पंचकूला: 13,422 आवेदन

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में युवा सरकारी नौकरियों को लेकर काफी गंभीर हैं।


पारदर्शिता और समयबद्धता की तैयारी

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा:

“यह आंकड़ा प्रदेश के युवाओं की सरकारी सेवाओं में भागीदारी की गंभीर इच्छा को दर्शाता है। आयोग पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ इस प्रक्रिया को अंजाम देगा।”

उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की कि वे परीक्षा की तैयारी में जुटे रहें, क्योंकि परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।


CET शेड्यूल पर काम जारी

आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, OMR शीट्स और अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी होते ही CET 2025 का विस्तृत परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment