Haryana: रेवाड़ी के उत्तमनगर स्थित श्री हनुमान मन्दिर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता त्रिलोक चन्द रामायणी ने की।
बैठक में रेवाड़ी शहर के जागरण एवम् सुंदरकांड पाठ करने वाले, दरबार एवम् साउंड लगाने वाले, गायककार, संगीतकार एवम् इस प्रकार के कार्य करने वाले अधिकांश व्यक्ति शामिल हुए। चर्चा का विषय ऐसे धार्मिक कार्यों में झांकी प्रस्तुत करने वालों द्वारा मनमाना व्यवहार और मनमानी फ़ीस वसूल करना रहा।
उपस्थित कार्यक्रम संचालकों द्वारा एक स्वर में निर्णय किया गया कि, अब हम, अपने सभी कार्यक्रम झांकी के बिना ही करेंगे। हम लोग अपने कार्यक्रमों में झांकी वालों को नहीं बुलाएंगे और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में रेवाड़ी क्षेत्र का कोई भी गायककार, संगीतकार नहीं जाएगा, और साउंड और दरबार वाले भी, उनके प्रोग्रामों में अपनी सेवा नहीं देंगे। इन लोगों का संपूर्ण बहिष्कार होगा, और अगर बाहर से भी कोई कोई झांकी वाला ग्रुप प्रोग्राम करने आता है तो? उनका भी विरोध करेंगे तथा उनको भी प्रोग्राम नहीं करने दिया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि, झांकी वालों का ग्रुप यदि चाहे तो? 15 नवम्बर 2025 तक पुरानी शर्तों और पुरानी दरों पर काम करने का समझौता कर सकता है, अन्यथा 16 नवम्बर से, उपरोक्त निर्णय लागू हो जाएंगे।
इस बैठक में गोपाल वर्मा, हरिओम सैनी, महेश पटवारी, संजय शर्मा (गोकलगढ़ वाले), नरेन्द्र जोशी, विष्णु पतसारिया, राजा भैया, जीतू पागल, वंश खन्ना, जोनी भाई, प्रदीप भाई, सुन्दर सिंह सुन्दर, राजा सोनी, सुरेन्द्र चौहान, जगदीश शर्मा, गोविन्द पंडित, खजान भाई, अनिल ठक्कर, संजय सैनी सहित अन्य कलाकार भी उपस्थित रहे।










