रोहतक में पोते ने दादा की सिर पर रॉड से मारकर की हत्या, मौके से फरार, जानिए क्या है मामला?

On: November 23, 2025 3:13 PM
Follow Us:
रोहतक

रोहतक जिले के गांव ईस्माइला 11बी में जमीन के एक विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक पोते ने अपने ही दादा की निर्मम हत्या कर दी। आरोप है कि कपिल (22) नाम के युवक ने अपने दादा सतबीर को खेतों में ले जाकर लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार करके हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

25-30 गज जमीन को लेकर था पारिवारिक विवाद

प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों के बयानों से पता चला है कि इस हैवानियत के पीछे मात्र 25 से 30 गज जमीन को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद था। बताया जा रहा है कि इसी जमीन को लेकर पिता-पुत्र (मृतक और उनके बेटे) के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी विवाद ने आखिरकार इतना विकराल रूप ले लिया कि पोते ने अपने दादा की जान ले ली।

पुलिस और एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत

हत्या की सूचना मिलते ही:

  • सांपला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।

  • मौके पर एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम को बुलाया गया, जिसकी अगुवाई डॉ. सरोज दहिया कर रही हैं।

  • पुलिस ने शव के आसपास के क्षेत्र से सबूत एकत्र किए और परिवार के सदस्यों से मृतक की पहचान सतबीर के रूप में करवाई।

आरोपी पोता फरार, पुलिस जारी करेगी लोकेशन?

फिलहाल, मुख्य आरोपी कपिल घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से कार्रवाई कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी। यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ रही पारिवारिक कलह और जमीन विवादों की विकरालता को उजागर करती है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now