सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Breaking News: सरकार का बडा फैसला, अब रविवार को खुली रहेंगी राशन की दुकानें? दुकानदारो का करना होगा ये भी काम

On: November 22, 2025 10:41 PM
Follow Us:

Breaking News: राजस्थान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने उचित मूल्य दुकानों या​नि राशन की दुकानों के संचालन को लेकर बडा फैसला लिया है। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, जयपुर के निर्देशों के बाद अब सभी राशन डिपो रविवार के दिन भी खोले जाएंगे। विभाग का मकसद उन लाभार्थियों को सुविधा देना है, जो सप्ताह के अन्य दिनों में व्यस्तता के चलते आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी नहीं कर पाते। इतना ही इसके साथ सडें को पांच से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की ई-केवाईसी प्रक्रिया विशेष रूप से करवाई जाएगी।Breaking News

 

जानिए क्यो लिया ये फैसला: बता दे राशन डिपों पर बच्चों की ई-केवाईसी लंबे समय से लंबित होने के कारण कई परिवारों पहचान संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार के विशेष अभियान से इन तकनीकी समस्याओं का समाधान तेजी से होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकान खोलने, लाभार्थियों को सही जानकारी देने और प्रक्रिया में पूरा सहयोग करने की जिम्मेदारी सोंपी गइ हैBreaking News

फोटो भेजनी होगी: जिला रसद अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को रविवार को दुकान खोलकर उसकी फोटो स्वयं के साथ विभाग को भेजनी होगी, जिससे संचालन की वास्तविक स्थिति की पुष्टि की जा सके। इतना ही नहीं विभाग ने स्पष्ट किया है कि ई-केवाईसी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से चले, इसके लिए जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी और अन्य विभागीय कर्मियों की टीमें विभिन्न उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेंगी। अगर निरीक्षण के दौरान कोई कमी मिली तो वह दुकानदार जिम्मेदार होगा।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now