सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

HBSE Compartment Exam 2025: 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षाएं जुलाई में, डेटशीट जारी

On: June 2, 2025 6:14 PM
Follow Us:
HBSE Compartment Exam 2025: 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षाएं जुलाई में, डेटशीट जारी

HBSE Compartment Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट और अंक सुधार परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं जुलाई 2025 में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने प्रेस वक्तव्य में यह जानकारी दी।

[short-code1]

कब होंगी परीक्षाएं? जानिए पूरा शेड्यूल

  • 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) की एक दिवसीय कंपार्टमेंट परीक्षा
    📌 तिथि: 4 जुलाई 2025 (गुरुवार)

  • 10वीं कक्षा (सेकेंडरी) की कंपार्टमेंट (EIOP), पूर्ण विषय और अंक सुधार परीक्षाएं
    📌 तिथि: 5 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक

परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।

परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड

  • सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।

  • परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड और परीक्षा संबंधित अपडेट्स HBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से देख सकते हैं।

बोर्ड की सलाह

बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे किसी भी अपडेट, संशोधन या निर्देश के लिए बोर्ड की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।


जरूरी बातें एक नजर में:

विवरणजानकारी
कक्षा10वीं और 12वीं
परीक्षाकंपार्टमेंट, पूर्ण विषय, अंक सुधार
परीक्षा तिथियां4 जुलाई (12वीं), 5-14 जुलाई (10वीं)
समय2:00 PM – 5:00 PM
वेबसाइटwww.bseh.org.in

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment