इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा बोलीं-कांग्रेस-भाजपा, जेजेपी को सपने में दिख रहे अभय चौटाला

On: December 12, 2025 5:41 PM
Follow Us:
इनेलो

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष तनुजा कश्यप ने शुक्रवार को रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दलों कांग्रेस व जेजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अभय चौटाला अब विपक्ष के “सपनों में आने लगे हैं” और आने वाले समय में उन्हीं के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनेगी।

“उंगली अभय चौटाला की तरफ उठ रही”

तनुजा कश्यप ने कहा, “आज प्रदेश में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सबकी उंगली केवल अभय चौटाला की तरफ उठ रही है। क्योंकि अभय चौटाला एक मजबूत नेता हैं, जो आने वाले समय में सरकार बनाकर हरियाणा की कमान संभालेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार बनने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, जिसने “अपने स्वार्थ” के लिए भाजपा को सरकार बनाने में मदद की।

“जनता राज बनाती है, किसी के कहने से नहीं”

जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के एक बयान का जिक्र करते हुए कश्यप ने कहा, “किसी के कहने से राज नहीं बनता, जनता राज बनाती है। 25 सितंबर की रोहतक रैली ने बता दिया था कि आने वाला राज किसका है। आज प्रदेश की जनता इनेलो के साथ है और 2029 में हमारी सरकार बनेगी।” उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनावों ने साबित कर दिया कि जनता का जेजेपी से विश्वास उठ चुका है।

भाजपा पर “महिलाओं को बरगलाने” का आरोप

तनुजा कश्यप ने भाजपा पर महिला मतदाताओं को वादे देकर बरगलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा ने महिलाओं को 15 लाख रुपये, फ्री सिलेंडर और 2100 रुपये देने का वादा करके वोट हासिल किए, लेकिन आज तक किसी के खाते में न 15 लाख आए और न ही 2100 रुपये मिले। भाजपा का काम ही वादा करके मुकर जाना है।”

“हरियाणा को मजबूत नेतृत्व चाहिए”

इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा को एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है, जो अभय चौटाला के रूप में मौजूद है। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार को ‘डमी सरकार’ बताते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, बेरोजगारी अपने शिखर पर है और हर वर्ग परेशान है।

तनुजा कश्यप के यह बयान हरियाणा की राजनीति में इनेलो द्वारा आक्रामक रुख अपनाने और खुद को मुख्य विपक्षी धड़े के रूप में स्थापित करने की रणनीति को दर्शाते हैं। अभय चौटाला को ‘मजबूत विकल्प’ के रूप में पेश करना और अन्य सभी दलों पर निशाना साधना पार्टी द्वारा 2029 के विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी का संकेत देता है। भाजपा पर महिलाओं से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप उस वोट बैंक को सीधे संबोधित करता है, जिसे केंद्र में भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने पक्ष में मजबूती से जोड़ा है।

रोहतक में इनेलो की यह बैठक पार्टी द्वारा आगामी चुनावी लड़ाई के लिए जमीनी स्तर पर जोरशोर से तैयारी शुरू करने का संकेत है। तनुजा कश्यप के आक्रामक बयानों से स्पष्ट है कि इनेलो भाजपा, कांग्रेस और जेजेपी तीनों को एक साथ चुनौती देने और स्वयं को हरियाणा की राजनीति का केंद्रीय ध्रुव बनाने के मूड में है। अब यह देखना होगा कि अन्य दल इन आरोपों और दावों पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया देते हैं।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का डीजीपी ओपी सिंह पर हमला: ‘तानाशाह, बीजेपी का एडवोकेट नहीं’, सुरक्षा वापसी को बताया ‘तुगलकी फरमान’

अजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला हैं देवीलाल, छोटूराम और बादल से बड़े नेता! अजय चौटाला ने दुष्यंत ने किसानों को आर्थिक आज़ादी दिलाई

कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की राजनीति में फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्नोई, बड़ी रैली और नए समीकरणों के संकेत; सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी चर्चा

अभय चौटाला

अभय चौटाला ने मांगी Z+ सुरक्षा, हाईकोर्ट में आज सुनवाई, 15 जून 2023 से मिल रही धमकियां

अभय चौटाला

अभय चौटाला की लोकप्रियता बढ़ी! जाट वोट बैंक में हलचल, हुड्डा के बाद नया राजनीतिक नेतृत्व तलाशने की चर्चा तेज

कांग्रेस

कांग्रेस का बड़ा कदम: हरियाणा में मीडिया विभाग के लिए शुरू हुआ ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम, नए चेहरों को मिलेगा मौका