सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 2570 पदों पर बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर से करें आवेदन

On: October 26, 2025 2:52 PM
Follow Us:
Train Cancelled Alert करणीधाम, छठ महापर्व, खाटूश्याम, RRB JE Recruitment 2025

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (RRB JE Notification 2025) जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2570 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।​

[short-code1]

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।​

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 अक्टूबर 2025​

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025​

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।​

  • जेई (JE) पदों के लिए: सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा।

  • जेई (IT) पदों के लिए: BCA, PGDCA या DOEACC ‘B’ लेवल का तीन वर्षीय कोर्स।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 33 वर्ष

  • आरक्षित श्रेणियों (SC/ST) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा:

  1. पहला चरण (CBT-1): कंप्यूटर आधारित टेस्ट (90 मिनट, 100 प्रश्न)।

  2. दूसरा चरण (CBT-2): कंप्यूटर आधारित टेस्ट (120 मिनट, 150 प्रश्न)।

  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

  4. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

ध्यान दें: दोनों CBT परीक्षाओं में गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई (1/3) अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।​

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC वर्ग: ₹500 (CBT-1 में शामिल होने पर ₹400 वापस कर दिए जाएंगे)।

  • SC/ST/महिला/EWS/दिव्यांग: ₹250 (यह शुल्क CBT-1 में शामिल होने पर पूरी तरह वापस कर दिया जाएगा)।

आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटें

बोर्डवेबसाइट
अहमदाबादwww.rrbahmedabad.gov.in
अजमेरwww.rrbajmer.gov.in
बेंगलुरुwww.rrbbnc.gov.in
भोपालwww.rrbbhopal.gov.in
भुवनेश्वरwww.rrbbbs.gov.in
बिलासपुरwww.rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़www.rrbcdg.gov.in
चेन्नईwww.rrbchennai.gov.in
गोरखपुरwww.rrbgkp.gov.in
गुवाहाटीwww.rrbguwahati.gov.in
जम्मू-श्रीनगरwww.rrbjammu.nic.in
कोलकाताwww.rrbkolkata.gov.in
मालदाwww.rrbmalda.gov.in
मुंबईwww.rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुरwww.rrbmuzaffarpur.gov.in
पटनाwww.rrbpatna.gov.in
प्रयागराजwww.rrbpryj.gov.in
रांचीwww.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबादwww.rrbsecunderabad.gov.in
सिलीगुड़ीwww.rrbsiliguri.gov.in
तिरुवनंतपुरमwww.rrbthiruvananthapuram.gov.in

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

NHM Haryana Jobs 2025

NHM Haryana Jobs 2025: फतेहाबाद में डॉक्टर, नर्स, और काउंसलर के पदों पर निकलीं भर्तियां, आज है आखिरी तारीख

Haryana CET Result 2025

Haryana CET Result 2025: 13 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, जानें कब और कैसे चेक करें अपना स्कोर

हरियाणा रोडवेज

हरियाणा रोडवेज में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इस डिपो में 45 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, आवेदन नि:शुल्क

HKRN

हरियाणा के युवाओं के लिए UAE में नौकरी का सुनहरा मौका, HKRN करेगा 100 हैवी ड्राइवरों की भर्ती, सैलरी ₹45,000

Haryana CET result 2025

HSSC CET करेक्शन 2025: उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत, आवेदन फॉर्म सुधार की अंतिम तिथि बढ़ी, यहाँ जानें नई डेट और नियम

हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, शोध करने वाले युवाओं को अब मिलेंगे लाखों रुपये, जानें कैसे करें आवेदन

Leave a Comment