सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

SSC New Rules: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब देख सकेंगे अपने प्रश्न-पत्र और उत्तर, ऑब्जेक्शन फीस भी हुई आधी

On: October 5, 2025 7:38 AM
Follow Us:
SSC New Rules: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब

SSC New Rules: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षार्थियों को एक बड़ी राहत देते हुए कई नए नियम लागू किए हैं। अब एसएससी की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार परीक्षा के बाद अपने प्रश्न-पत्र, दिए गए उत्तर और सही उत्तरों की जांच कर सकेंगे। आयोग ने यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया है।

[short-code1]

क्यों उठाए गए ये कदम?

एसएससी के अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव उम्मीदवारों की सुविधा के लिए किए गए हैं।

  • इस नई सुविधा से उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी (Answer Key) को चुनौती देने का एक बेहतर अवसर मिलेगा।

  • उम्मीदवार अपने रिकॉर्ड के लिए उत्तर कुंजी की एक कॉपी भी अपने पास रख सकेंगे।

  • हालांकि, मल्टी-शिफ्ट परीक्षाओं में पेपर लीक की संभावना को रोकने के लिए यह सुविधा सीमित रहेगी।

ऑब्जेक्शन फीस में भारी कटौती

उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए एसएससी ने ऑब्जेक्शन फीस को भी घटा दिया है।

  • अब उम्मीदवारों को हर सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये की जगह केवल 50 रुपये जमा करने होंगे।

  • इसके अलावा, उम्मीदवारों की समस्याओं को हल करने और उनके सुझावों को आमंत्रित करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-309-3063 के साथ एक ऑनलाइन फीडबैक और शिकायत पोर्टल भी शुरू किया गया है।

मूल्यांकन और सुरक्षा के नए नियम

  • पर्सेटाइल स्कोर: अब उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके रॉ मार्क्स पर नहीं, बल्कि पर्सेटाइल स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

  • आधार अनिवार्य: परीक्षा में होने वाली धांधली को रोकने के लिए अब हर पेपर में आधार-आधारित पहचान को अनिवार्य कर दिया गया है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment