New Highway: बनेगा 81 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, ये जिले होंगे कनेक्ट, मिलेगा बड़ा फायदा

On: January 26, 2026 6:24 PM
Follow Us:
New Highway: बनेगा 81 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, ये जिले होंगे कनेक्ट, मिलेगा बड़ा फायदा

New Highway: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हाथरस और संभल जिले के लोगों के लिए सड़क कनेक्टिविटी को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने हाथरस से सासनी होते हुए संभल तक नए स्टेट हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह प्रस्ताव मंजूरी के बाद पश्चिमी यूपी की यातायात व्यवस्था को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

प्रस्तावित स्टेट हाईवे की कुल लंबाई 81.41 किलोमीटर होगी, जिससे तीनों जिलों के बीच सीधा और तेज संपर्क स्थापित होगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से इस परियोजना का प्रारंभिक सर्वे पूरा कर लिया गया है और अब शासन स्तर से स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हाईवे का सबसे लंबा हिस्सा अलीगढ़ जिले में प्रस्तावित है, जहां करीब 53 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इसके अलावा हाथरस जिले में लगभग 14 किलोमीटर और संभल जिले में करीब 15 किलोमीटर तक यह नया स्टेट हाईवे विकसित किया जाएगा। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

नई परियोजना के तहत मौजूदा संकरी सड़कों को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा। वर्तमान में करीब 5 मीटर चौड़ी सड़कों को बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही सुरक्षित और सुचारू हो सके। यह मार्ग भविष्य में नेशनल हाईवे-509, यानी आगरा-मुरादाबाद रोड से भी जोड़ा जाएगा, जिससे अंतरजिला और अंतरराज्यीय यातायात को गति मिलेगी।

हाईवे बनने से हाथरस, सासनी, अलीगढ़, आगरा और संभल के बीच सफर करने वाले लोगों को अलीगढ़ शहर के भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ व्यापार, उद्योग और परिवहन से जुड़े लोगों को भी बड़ा लाभ होगा। बेहतर सड़क नेटवर्क से क्षेत्र में निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

जानकारों के मुताबिक अभी हाथरस से संभल पहुंचने में करीब 2 से ढाई घंटे का समय लगता है, लेकिन नया स्टेट हाईवे बनने के बाद यही दूरी लगभग सवा घंटे में पूरी की जा सकेगी। भविष्य में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में इस मार्ग को नेशनल हाईवे में तब्दील किए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा

हरियाणा के इस जिले में स्थापित होगी पहली IMT, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी अंतिम मंजूरी, इन ज़िलों में कुल 6 प्रस्तावित

हरियाणा के इस शहर के लिए खुशखबरी, उत्तरी बाईपास को मिली मंजूरी, 61 करोड़ की लागत से बनेगी 9 किलोमीटर लंबी सड़क

हरियाणा के इस शहर के लिए खुशखबरी, उत्तरी बाईपास को मिली मंजूरी, 61 करोड़ की लागत से बनेगी 9 किलोमीटर लंबी सड़क

हरियाणा 6 गांवों की करीब 3,625 एकड़ जमीन शामिल

हरियाणा में बनेगी नई IMT, दो जिलों के गांवों की जमीन के रेट छुएंगे आसमान, 6 गांवों की करीब 3,625 एकड़ जमीन शामिल

हरियाणा के इस जिले में एक ही छत के नीचे होंगे 32 बैंक

हरियाणा के इस जिले में एक ही छत के नीचे होंगे 32 बैंक, टेंडर प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

हरियाणा

हरियाणा में 65 साल की बुजुर्ग महिला को सरकारी सिस्टम ने बना दिया 8 माह की दुधमुंही बच्ची, पेंशन के लिए एक साल से भटक रहा परिवार

New Ring Road: हरियाणा में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया रिंग रोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

New Ring Road: हरियाणा में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया रिंग रोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा