हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, फाल्गुनी मेले में चलेंगी ये कई स्पेशल ट्रेनें

On: January 28, 2026 1:18 PM
Follow Us:
हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, फाल्गुनी मेले में चलेंगी ये कई स्पेशल ट्रेनें

हरियाणा और राजस्थान से सीकर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। फाल्गुनी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इन ट्रेनों के चलने से खाटूश्याम मंदिर जाने वाले यात्रियों को भीड़ और लंबी प्रतीक्षा से राहत मिलेगी, साथ ही यात्रा भी अधिक सुगम हो सकेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि फाल्गुनी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी, रींगस, जयपुर और भिवानी के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन निर्धारित तिथियों में किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी से खाटूश्याम धाम पहुंच सकें।

रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 20 फरवरी से 28 फरवरी तक रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होकर 1:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09634 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 21 फरवरी से 1 मार्च तक रींगस से रात 2:05 बजे चलकर सुबह 5:10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट और श्री माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसके अलावा दूसरी जोड़ी में ट्रेन नंबर 09637 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 20 से 28 फरवरी तक रेवाड़ी से सुबह 11 बजे चलकर दोपहर 2:20 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09638 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल इसी अवधि में रींगस से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कांवट और श्री माधोपुर स्टेशनों पर रहेगा।

फाल्गुनी मेले को देखते हुए जयपुर और भिवानी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 09733 जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 16 फरवरी से 28 फरवरी तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09734 भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल भिवानी से शाम 4:05 बजे चलकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now