सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana HTET Result 2025: हरियाणा टेट रिजल्ट 12 अक्टूबर तक, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया

On: October 9, 2025 8:14 AM
Follow Us:
HTET 2025, HTET Result 2025, Haryana TET Result, HTET 2025 News, HBSE Result, HTET 2025 Biometric Verification, Haryana Teacher Eligibility Test, BSEH HTET Results, HTET Scorecard, Haryana HTET Result 2025

Haryana HTET Result 2025। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2025) का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लेवल 1 (PRT), लेवल 2 (TGT) और लेवल 3 (PGT) के परिणाम 12 अक्टूबर 2025 तक जारी किए जा सकते हैं।

[short-code1]

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने पुष्टि की है कि HTET परिणाम निश्चित रूप से 12 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे।


HTET 2025 परीक्षा कब हुई थी

हरियाणा बोर्ड ने HTET 2025 परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को राज्यभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर किया था।
इसमें 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

  • लेवल 3 (PGT) परीक्षा – 30 जुलाई (दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक)

  • लेवल 2 (TGT) और लेवल 1 (PRT) परीक्षा – 31 जुलाई को हुई थी।


HTET Result 2025 कहां देखें

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे:

  • bseh.org.in

  • bsehhtet.com

HTET स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “HTET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड)।

  4. “सबमिट” पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें।

  5. भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट निकाल लें।


HTET 2025 फाइनल आंसर की

रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड फाइनल आंसर की (Final Answer Key) भी अपलोड करेगा।
इसमें उम्मीदवारों के द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखकर संशोधन किया जाएगा।
साथ ही बायोमेट्रिक सत्यापन में असफल उम्मीदवारों का परिणाम अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा।


HTET पासिंग मार्क्स (Qualifying Marks)

  • सामान्य वर्ग (General): 60% (90 अंक)

  • OBC वर्ग: 55% (82.5 अंक)

  • SC/ST/PH वर्ग: 50% (75 अंक)


रिजल्ट में देरी का कारण

शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने शुरुआत में एक महीने के भीतर परिणाम जारी करने का वादा किया था,
लेकिन सिक्योरिटी ऑडिट (Security Audit) प्रक्रिया के कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है।


HTET लेवल-वाइज जानकारी

  • HTET PRT (Level-1): प्राइमरी टीचर

  • HTET TGT (Level-2): ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर

  • HTET PGT (Level-3): पोस्ट ग्रेजुएट टीचर

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment