सिरसा जिले में एक एमएससी छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है, जिसने परिवार और प्रशासन में चिंता पैदा कर दी है। 23 वर्षीय यह छात्रा 19 नवंबर को सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन न तो वह कॉलेज पहुंची और न ही शाम को घर लौटी। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।
रोजाना की दिनचर्या में अचानक व्यवधान
लापता छात्रा के पिता द्वारा पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी सिरसा के एक कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी और रोजाना शाम साढ़े तीन से चार बजे के बीच घर लौट आया करती थी। हालांकि, 19 नवंबर को वह सुबह घर से निकली और फिर कभी वापस नहीं आई। जब परिवार को संदेह हुआ तो कॉलेज पहुंचने पर पता चला कि उस दिन वह छात्रा कॉलेज भी नहीं आई थी।
पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला, जारी है तलाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरसा पुलिस ने युवती के परिजनों के बयान पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और उसे ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैस करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उसका फोन बंद ही मिल रहा है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों और रिश्तेदारों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
परिवार में कोहराम, सोशल मीडिया पर अपील
छात्रा के लापता होने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार हर संभव जगह पर उसे ढूंढ रहे हैं। स्थानीय सोशल मीडिया पर भी युवती की तस्वीर शेयर करके उसके बारे में जानकारी मांगी जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि अगर किसी को भी लापता छात्रा के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करे।













