कुरुक्षेत्र में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के भव्य कार्यक्रम के चलते सोनीपत रोडवेज की बस सेवाएं गड़बड़ा गई हैं। जिले की 110 बसों को इस कार्यक्रम में प्रशासनिक ड्यूटी पर लगाए जाने के कारण सोमवार से ही सोनीपत बस अड्डे पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और मंगलवार को भी यह समस्या बनी रह सकती है।
बसों की कमी से प्रभावित हुए मुख्य रूट
सोनीपत डिपो में सामान्यतः करीब 150 बसें संचालित होती हैं, जो जिले के स्थानीय मार्गों के साथ-साथ दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए सेवाएं प्रदान करती हैं। लेकिन इनमें से अधिकांश बसें अब कुरुक्षेत्र में तैनात हैं। इसके चलते सोमवार दोपहर बाद से ही यातायात व्यवस्था प्रभावित होनी शुरू हो गई।
दिल्ली रूट
गोहाना रूट
पानीपत रूट
चंडीगढ़ रूट
पांची, भैंसवाल सहित विभिन्न ग्रामीण मार्ग
यात्रियों को लगा लंबा इंतजार
सोमवार को बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली, जो बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहे। कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो गई। बसों की कमी के कारण उपलब्ध बसों में भी यात्रियों की भीड़ ज्यादा थी।
प्रशासन ने दी जानकारी
सोनीपत बस डिपो के एसएस सुरेन्द्र ने इस स्थिति की पुष्टि करते हुए बताया, “कुरुक्षेत्र कार्यक्रम के लिए 110 बसें प्रशासनिक ड्यूटी में भेजी गई हैं। मंगलवार को भी कई रूट प्रभावित रह सकते हैं। हम यात्रियों को हो रही परेशानी को समझ रहे हैं और उनकी सुविधा के लिए हम जितना संभव हो सके, उतने कदम उठा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन यह कोशिश कर रहा है कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, लेकिन बड़ी संख्या में बसों के दूसरे कार्य में लगे होने के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
सलाह
यात्रियों से सलाह दी गई है कि वे मंगलवार को भी आवश्यक यात्रा के दौरान अतिरिक्त समय का ध्यान रखें और यदि संभव हो तो निजी वाहनों या अन्य वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करने पर विचार करें। उम्मीद है कि बुधवार तक बस सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।










