हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव, अब इन कैडेट्स को मिलेगा अतिरिक्त अंकों का वेटेज

On: December 9, 2025 4:09 PM
Follow Us:
हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव, अब इन कैडेट्स को मिलेगा अतिरिक्त अंकों का वेटेज

हरियाणा पुलिस भर्ती: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में लगभग 6,000 पदों पर होने वाली भर्ती से पहले नियमों में एक महत्वपूर्ण संशोधन किया है। कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद अब एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) प्रमाणपत्र धारक उम्मीदवारों को कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर दोनों पदों पर भर्ती में अतिरिक्त अंकों (वेटेज) का लाभ मिलेगा।

एनसीसी कैडेट्स को कितना वेटेज मिलेगा?

  • एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट धारक: 1 अंक

  • एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट धारक: 2 अंक

  • एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक: 3 अंक

यह वेटेज सीधे अंतिम मेरिट में जुड़ेगा, जिससे एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को चयन में बढ़त मिलेगी।

नॉलेज टेस्ट का नया स्वरूप

चयन प्रक्रिया के नॉलेज टेस्ट (लिखित परीक्षा) को भी पुनर्गठित किया गया है:

  • 97% वेटेज: लिखित परीक्षा के अंकों को 97% वेटेज दिया जाएगा।

  • वस्तुनिष्ठ प्रश्न: परीक्षा ऑब्जेक्टिव (बहुविकल्पीय) प्रारूप में होगी, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

  • सिलेबस: सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, तर्कशक्ति, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता, कृषि, पशुपालन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • विशेष प्रावधान: कम से कम 10% प्रश्न बेसिक कंप्यूटर ज्ञान पर और कम से कम 20% प्रश्न हरियाणा के बारे में होंगे।

  • क्वालिफाइंग मार्क्स: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% और आरक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।

शारीरिक परीक्षा के बाद 10 गुना उम्मीदवार होंगे शॉर्टलिस्ट

नए नियम के अनुसार, शारीरिक मापन (PMT) और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों में से, हर श्रेणी में विज्ञापित पदों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

अभियोजन सेवा नियमों में भी संशोधन

मंत्रिमंडल ने हरियाणा राज्य अभियोजन विभाग नियम 2013 में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 के अनुरूप संशोधन को भी मंजूरी दी। इससे एक आधुनिक और सक्षम अभियोजन तंत्र बनाने में मदद मिलेगी। इसी कड़ी में सरकार 48 नए पदों (24 उप निदेशक और 24 सहायक निदेशक) की मंजूरी पहले ही दे चुकी है।

निष्कर्ष: यह संशोधन हरियाणा पुलिस भर्ती को और अधिक पारदर्शी, मेरिट-आधारित और युवा-अनुकूल बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहन देकर राज्य सरकार ने देश सेवा के लिए प्रशिक्षित युवाओं को प्राथमिकता देने का संकेत दिया है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now