हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अग्निवीर योजना के तहत अंबाला में 8 से 15 नवंबर तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। वीरवार को एसडीएम विनेश कुमार की अध्यक्षता में कैंट स्थित एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें कर्नल वी.के. पांडे और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, कर्नल पांडे ने बताया कि इस भर्ती रैली में अंबाला, कैथल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और करनाल जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से महिला उम्मीदवार भी इसमें भाग ले सकेंगी। भर्ती का आयोजन आर्मी भर्ती कार्यालय (ARO) अंबाला के अधीन किया जाएगा।
भर्ती का शेड्यूल भी तय कर दिया गया है। पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती 8 से 12 नवंबर तक होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों की भर्ती 13 से 15 नवंबर तक खड़गा स्टेडियम, अंबाला में होगी। कर्नल पांडे ने एसडीएम से भर्ती स्थल पर पेयजल, बिजली, चिकित्सा और सुरक्षा जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की अपील की।
यह रैली युवाओं के लिए भारतीय सेना में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मानी जा रही है।