सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

On: October 29, 2025 5:25 PM
Follow Us:
सिरसा

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में एक युवक के साथ मैरिज ऐप के जरिए ₹8.5 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऐप पर मिले प्रोफाइल के आधार पर एक युवती ने युवक से दोस्ती की, उसे अपनी बातों में फंसाया और फिर अलग-अलग बहाने बनाकर उससे लाखों रुपये अपने खाते में डलवा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई ठगी की शुरुआत?

साइबर क्राइम थाना प्रभारी उप-निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि पीड़ित युवक ने शादी के लिए एक प्रतिष्ठित मैरिज ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।

  • डाटा चोरी का अंदेशा: आशंका है कि आरोपी युवती ने इसी ऐप से युवक का डाटा चुराया और उससे संपर्क साधा।

  • डेढ़ महीने चली बातचीत: दोनों के बीच करीब डेढ़ महीने तक फोन पर बातचीत होती रही। इस दौरान युवती ने युवक का पूरा विश्वास जीत लिया।

सामान खरीदने के बहाने हड़पे लाखों रुपये

विश्वास जीतने के बाद युवती ने अपनी जरूरत का सामान खरीदने और अन्य खर्चों का बहाना बनाकर युवक से पैसे मांगने शुरू कर दिए। युवक उसकी बातों में आ गया और अलग-अलग तारीखों में उसके बताए बैंक खाते में कुल ₹8.5 लाख ट्रांसफर कर दिए। जब युवक ने पैसे वापस मांगे और युवती ने इनकार कर दिया, तब उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उन बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया गया। युवक की पहचान को पुलिस ने गोपनीय रखा है।

साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इस तरह की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर, सिरसा पुलिस ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (CDLU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया। इसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स, मैरिज ऐप्स और सोशल मीडिया के जरिए होने वाली साइबर ठगी से बचने के तरीकों के बारे में बताया गया।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अजनबियों से अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा करने से बचें और किसी भी तरह के संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment