सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Agniveer Recruitment 2025: ITI पास युवाओं को सेना भर्ती में मिलेंगे 40 तक एक्स्ट्रा मार्क्स, जानें आवेदन तारीखें और पूरी प्रक्रिया

On: June 2, 2025 6:18 PM
Follow Us:
Agniveer Recruitment 2025

Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती का सपना देख रहे ITI पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब ITI से कोर्स करने वाले छात्रों को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में अतिरिक्त अंकों (Extra Marks) का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ युवाओं द्वारा किए गए ITI कोर्स की अवधि पर निर्भर करेगा।

[short-code1]

कब से शुरू होगा ITI एडमिशन?

  • ITI में एडमिशन प्रक्रिया 6 जून 2025 से शुरू हो रही है।

  • इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके बाद मेरिट सूची (Merit List) जारी की जाएगी, जिसके आधार पर चयन होगा।


ITI कोर्स करने पर Agniveer भर्ती में कितने मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स?

योग्यताकोर्स अवधिएक्स्ट्रा मार्क्स
10वीं के बाद1 साल का ITI कोर्स30 अंक
10वीं के बाद2 साल का ITI कोर्स40 अंक
12वीं के बाद1 साल का ITI कोर्स30 अंक
12वीं के बाद2 साल का ITI कोर्स40 अंक
केवल 10वीं पासकोई अन्य कोर्स नहीं0 अंक (नॉर्मल प्रक्रिया)

ध्यान दें: अगर किसी अभ्यर्थी का नाम ITI की मेरिट लिस्ट में आता है, तभी उसे अग्निवीर भर्ती में अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलेगा। केवल ITI सर्टिफिकेट से फायदा नहीं मिलेगा।


ITI सांतौर के वरिष्ठ अनुदेशक सुमित कुमार ने क्या कहा?

श्री सुमित कुमार के मुताबिक, “ITI से पास आउट होने के बाद युवाओं को अग्निवीर भर्ती में एक्स्ट्रा मार्क्स तभी मिलते हैं, जब वे मेरिट सूची में शामिल हों। यह लाभ चयन प्रक्रिया में उनकी योग्यता बढ़ाने का काम करता है, लेकिन सिर्फ ITI करने से भर्ती की गारंटी नहीं होती।”


भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे ITI पास युवाओं के लिए यह मौका सुनहरा हो सकता है। न केवल सेना में भर्ती की संभावना बढ़ेगी, बल्कि मेरिट में आने पर चयन में प्राथमिकता भी मिलेगी। अगर आप ITI में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो 6 से 20 जून के बीच आवेदन जरूर करें।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment