हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पंचकूला साइबर पुलिस और डीसीपी सृष्टि गुप्ता की टीम ने इस मामले में एक महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तीन आरोपी यूपी से, दो हरियाणा से
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, जबकि दो हरियाणा के कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर CET रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रों से पैसे वसूले।
77 छात्रों से की गई 22 हजार रुपये की ठगी
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से अब तक 77 छात्रों से कुल 22,000 रुपये की ठगी की जा चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फैल रही 14 लाख रुपये की ठगी की खबरें गलत हैं।
QR कोड के ज़रिए कर रहे थे ठगी, बैंक खाते सील
आरोपियों ने छात्रों से पैसे QR कोड के माध्यम से ट्रांसफर कराए थे। पुलिस ने उन सभी बैंक खातों को सील कर दिया है जिनमें ये पैसे ट्रांसफर हुए थे। साथ ही, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तकनीकी टीम ने फर्जी वेबसाइट को बंद कर दिया है।
HSSC की टीम कर रही थी मॉनिटरिंग
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आयोग की एक टीम लगातार ऐसी फर्जी वेबसाइटों पर निगरानी रखती है। जैसे ही मामले की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को बंद कराया गया और पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांचों आरोपियों को पकड़ा।
जांच में और भी खुलासों की संभावना
पुलिस का कहना है कि पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है, और जल्द ही अधिक खुलासे सामने आ सकते हैं। फिलहाल पांचों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।