सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana CET Group C Exam 2025: एग्जाम डेट पर आज बड़ी बैठक, जुलाई में हो सकती है परीक्षा, जानें पूरा पैटर्न और जरूरी नियम

On: June 19, 2025 7:29 AM
Follow Us:
Haryana CET Group C Exam 2025

Haryana CET Group C Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। हरियाणा सरकार जल्द ही CET परीक्षा की तारीख फाइनल करने की दिशा में कदम उठा रही है। संभावना जताई जा रही है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक बुलाई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य परीक्षा केंद्रों की स्थिति की समीक्षा करना है। परीक्षा केंद्रों को लेकर सीआईडी से भी रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर कुछ सेंटरों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है।

परीक्षा में पारदर्शिता के लिए खास इंतजाम

HSSC परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। यह प्रक्रिया परीक्षा से ठीक 7 दिन पहले शुरू की जाएगी। सभी कैमरे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कंट्रोल रूम से मॉनिटर किए जाएंगे।

इस बार ग्रुप-C की CET परीक्षा के लिए 13.48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इसके लिए करीब 2300 परीक्षा केंद्रों की पहचान की गई है, जहां चार शिफ्टों में परीक्षा आयोजित हो सकती है।


Haryana CET 2025: जानें परीक्षा का पैटर्न

  1. परीक्षा का स्तर:
    पेपर 12वीं कक्षा के स्तर का होगा, जबकि हिंदी और अंग्रेजी विषय 10वीं स्तर के होंगे।

  2. परीक्षा माध्यम:
    पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। परीक्षा OMR शीट पर ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें चार विकल्पों में से एक सही जवाब चुनकर गोला भरना होगा।

  3. नंबरिंग और निगेटिव मार्किंग:
    परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। हर सवाल 1 नंबर का होगा। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन अगर सवाल का जवाब नहीं दिया और पांचवें विकल्प को भी नहीं चुना, तो 1 नंबर काटा जाएगा।

  4. समय सीमा:
    परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटा 45 मिनट होगी।

  5. योग्यता प्रतिशत:

    • सामान्य वर्ग (General Category) को पास होने के लिए कम से कम 50% अंक लाने होंगे।

    • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC आदि) को 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।

  6. सेंटर चेंज की अनुमति नहीं:
    एक बार परीक्षा केंद्र आवंटित हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।


हरियाणा सरकार CET को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करना चाहती है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी बाधा के ग्रुप-C नौकरियों का अवसर मिल सके। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और अपने एडमिट कार्ड तथा परीक्षा निर्देशों को समय रहते डाउनलोड कर लें।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment