सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा में कोरोना के केस फिर बढ़े: सरकार ने पहली बार एडवाइजरी जारी की, जानिए पूरी स्थिति

On: May 28, 2025 6:41 AM
Follow Us:
हरियाणा में कोरोना

हरियाणा में कोरोना: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। सरकार ने पहली बार आधिकारिक एडवाइजरी जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। मंगलवार (27 मई) को गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला से कुल 3 नए केस सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 12 हो चुकी है।


सरकार ने एडवाइजरी में क्या कहा?

  • सभी अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं उपलब्ध हों।

  • PPE किट, N-95 मास्क, रिएजेंट किट, VTM की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

  • OPD और इमरजेंसी में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए।

  • हाई रिस्क मरीजों (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे आदि) की निगरानी हो।

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ समन्वय बैठकें की जाएं।

हरियाणा में कोरोना
हरियाणा में कोरोना

जिलेवार स्थिति और नए केस

फरीदाबाद: मुंबई से लौटे युवक को संक्रमण

  • 45 वर्षीय व्यक्ति सेक्टर-41 निवासी, हाल ही में मुंबई से लौटा था।

  • 25 मई को सैंपल लिया गया, 27 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव।

  • वर्तमान में बुखार नहीं, होम आइसोलेशन में रखा गया।

गुरुग्राम: 2 वैक्सीनेटेड व्यक्ति पॉजिटिव

  • सेक्टर 24 और सेक्टर 48 से दो मरीज़ मिले।

  • दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं, लक्षण हल्के हैं, घर पर निगरानी में।

  • इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

अंबाला: फिरोजपुर में टेस्ट कराया, रिपोर्ट पॉजिटिव

  • युवक गुरुग्राम की कंपनी में कार्यरत है, फिरोजपुर में पिता से मिलने गया था।

  • तबीयत बिगड़ने पर टेस्ट कराया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

  • वह अब फिरोजपुर में होम आइसोलेशन में है।


अन्य जिलों से सामने आए पुराने केस

  • गुरुग्राम: अब तक कुल 8 केस सामने आ चुके हैं।

  • फरीदाबाद: कुल 5 संक्रमित, जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं।

  • यमुनानगर: अस्थमा से पीड़ित महिला पॉजिटिव मिली थी।

  • करनाल: एक केस मिला, 22 ऑक्सीजन बेड का वार्ड तैयार।


हरियाणा में कोरोना से अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना की पहली और दूसरी लहर (2020-21) में हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे और 10,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
जिलेवार मौतों के आंकड़े:

  • हिसार: 1189 मौतें

  • गुरुग्राम: 1037 मौतें

  • पानीपत: 679

  • भिवानी: 668


आमजन से अपील

  • मास्क पहनें, भीड़ से बचें

  • बुजुर्गों व बीमार लोगों की अतिरिक्त देखभाल करें

  • लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट कराएं


सरकार की चेतावनी साफ है – स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment