Haryana ESHM : हरियाणा में 230 प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर्स पर लटकी रिवर्जन की तलवार, प्रमोशन में मिली 5% छूट बनी वजह

Haryana ESHM: हरियाणा के सरकारी प्राइमरी स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मौलिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education) ने 230 एलीमेंट्री स्कूल हेडमास्टर्स (ESHM – ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

Haryana ESHM

Haryana ESHM: हरियाणा के सरकारी प्राइमरी स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मौलिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education) ने 230 एलीमेंट्री स्कूल हेडमास्टर्स (ESHM – SC/BC वर्ग) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इन सभी को जल्द ही पिछली पोस्ट पर रिवर्ट (Revert) किया जा सकता है। विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

मामला उन 230 ESHM का है जिन्हें प्रमोशन के दौरान BA डिग्री में अंकों के आधार पर 5% की छूट (relaxation) दी गई थी। लेकिन अब विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह छूट सिर्फ शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के समय दी जा सकती है, प्रमोशन प्रक्रिया में नहीं। यह निर्देश हरियाणा के मुख्य सचिव (Chief Secretary) की ओर से भेजी गई क्लैरिफिकेशन के बाद आया है।

किन नियमों के तहत हुआ बदलाव?

  • सर्विस रूल 2012 के तहत ESHM की पोस्ट बनाई गई थी।

  • टीजीटी/भाषा अध्यापकों को इस पोस्ट पर समय-समय पर प्रमोट किया जाता रहा है।

  • अब विभाग का कहना है कि आरक्षित वर्ग के कुछ उम्मीदवारों को गलती से 5% की छूट के आधार पर प्रमोशन दे दिया गया, जिसे अब रद्द किया जाएगा।

  • यह छूट केवल सीधी भर्ती और आरक्षित सीटों की अनुपलब्धता की स्थिति में मान्य होती है।


रिवर्जन से प्रभावित हेडमास्टर्स की जिला-वार सूची

जिलासंख्या
अंबाला17
भिवानी18
चरखी दादरी6
फरीदाबाद2
फतेहाबाद12
हिसार11
गुरुग्राम6
झज्जर6
जींद16
कैथल17
कुरुक्षेत्र15
महेंद्रगढ़3
नूंह (मेवात)17
पलवल9
पंचकूला6
पानीपत5
रेवाड़ी10
रोहतक4
सिरसा8
सोनीपत6
यमुनानगर19
करनाल14

आगे क्या होगा?

इन सभी हेडमास्टर्स को जल्द ही पिछली पदस्थापना पर वापस भेजा जाएगा। इस फैसले से राज्यभर के शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है और प्रभावित कर्मचारी इसे लेकर असमंजस में हैं। संभव है कि आने वाले दिनों में कर्मचारी संगठनों की ओर से इस निर्णय के खिलाफ प्रतिक्रिया भी देखने को मिले।


टैग्स: Haryana ESHM News, Headmaster Reversion Order, SC BC Promotion Issue, हरियाणा शिक्षा विभाग, ESHM Revert List, हरियाणा हेडमास्टर सूची, Directorate Elementary Education Haryana, Haryana School Promotion News

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment