सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा सरकार की नई हाउसिंग नीति — डेढ़ लाख रुपये में मिलेगा अपना फ्लैट, जानें पूरी डिटेल

On: October 25, 2025 9:24 AM
Follow Us:
हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों के लिए एक नई राहत भरी नीति लागू की है। इस नीति का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ते दरों पर आवास उपलब्ध कराना है। यह नीति 2021 की हाउसिंग नीति में संशोधन के बाद लागू की गई है और अब इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

[short-code1]

नई नीति की खास बातें

नई हाउसिंग नीति के तहत अब हर बिल्डर को अपने कुल फ्लैट्स में से 20 प्रतिशत यूनिट EWS वर्ग के लिए आरक्षित करनी होंगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में अब महज ₹1.5 लाख रुपये में फ्लैट खरीदना संभव होगा, क्योंकि सरकार ने EWS फ्लैट की अधिकतम कीमत ₹1.5 लाख या ₹750 प्रति वर्ग फीट तय की है।

दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त प्रावधान

नई नीति को हरियाणा विकास एवं शहरी क्षेत्र विनियमन अधिनियम और अपार्टमेंट ऑनरशिप एक्ट के तहत रखा गया है ताकि इसका पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके और कोई व्यक्ति गलत तरीके से इसका लाभ न उठा सके।

सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है — राज्य में सामाजिक रूप से संतुलित आवासीय विकास को बढ़ावा देना और हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन का अवसर देना।

कितना आरक्षण और किसके लिए

  • यदि कोई बिल्डर रिहायशी कॉलोनी विकसित करने के लिए लाइसेंस लेता है, तो उसे 20% हिस्सा EWS वर्ग के लिए आरक्षित करना होगा।

  • यदि किसी प्रोजेक्ट में फ्लैट आधारित रिहायशी सोसायटी विकसित की जा रही है, तो 15% फ्लैट EWS वर्ग के लिए रखने होंगे।

  • प्लॉट का आकार 50 वर्ग मीटर से 125 वर्ग मीटर तक निर्धारित किया गया है।

फ्लैट बेचने पर समय सीमा और अन्य नियम

नई नीति के अनुसार, EWS श्रेणी में आने वाले खरीदार अपने फ्लैट या प्लॉट को 5 साल से पहले नहीं बेच सकेंगे।
यदि आवंटन के बाद कुछ फ्लैट खाली रह जाते हैं, तो उन्हें ई-नीलामी (E-Auction) के माध्यम से बेचा जाएगा।

इसके अलावा, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग इन फ्लैटों का उपयोग किराये के आवास योजनाओं में भी कर सकेगा।

अधिकारियों का कहना

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वरिष्ठ नगर योजनाकार रेणुका सिंह ने बताया कि “हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आवासीय प्लॉट और फ्लैट आवंटन नीति में संशोधन कर राहत देने का फैसला लिया है। इससे हजारों परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी।”


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

Lado Lakshmi Yojana First Installment Haryana

Lado Lakshmi Yojana First Installment Haryana: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त कब आएगी? जानें

लाडो लक्ष्मी योजना, Lado Lakshmi Yojana First Installment Haryana

लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 1 नवंबर से खाते में आएंगे या नहीं ₹2100, ऐसे करें चैक, पूरा करें ये ज़रूरी काम

हरियाणा

हरियाणा के मधुमक्खी पालकों के लिए दोहरी खुशखबरी: 85% सब्सिडी के साथ शहद पर भावांतर भरपाई का भी लाभ

हरियाणा

हरियाणा के पेंशनरों के लिए जरूरी खबर, 30 नवंबर तक जमा कराएं जीवन प्रमाण पत्र, यहां देखें पूरा शेड्यूल

हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार का तोहफा: 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों की बल्ले-बल्ले, मुफ्त स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई लाभ

हरियाणा सरकार का तोहफा

हरियाणा सरकार का तोहफा: इन लोगों को मिलेंगे 2 लाख रुपये! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment