Haryana News: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार द्वारा शराब के ठेकों की नई नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है, जो इस बार 21 महीने की अवधि के लिए की जा रही है। खास बात यह रही कि गुरुग्राम के पूर्वी ज़ोन की नीलामी में राज्य सरकार को अब तक का सबसे ज़्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी गुरुग्राम ज़ोन में सरकार को 1270 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। इसमें सबसे महंगा ठेका गुरुग्राम के पॉश इलाके ब्रिस्टल चौक (DLF के पास) का रहा, जिसकी नीलामी 98.5 करोड़ रुपये में हुई है। यह अब तक हरियाणा का सबसे महंगा शराब ठेका बन गया है।
क्यों इतना महंगा बिका यह ठेका?
यह ठेका DLF और दिल्ली बॉर्डर के नजदीक स्थित है, जिससे इसकी वाणिज्यिक कीमत कई गुना बढ़ गई। नीलामी में G-Town Wines नामक कंपनी ने अकेली बोली लगाई और इसे जीत लिया। नियमों के अनुसार, कंपनी को इस ज़ोन में अधिकतम दो शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि इसी ज़ोन की पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में नीलामी 49.3 करोड़ रुपये में हुई थी, जबकि इस बार यह राशि लगभग दोगुनी हो गई है। यह बदलाव हरियाणा में शराब व्यापार की मांग और प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।
अभी बाकी है पश्चिमी गुरुग्राम की नीलामी
फिलहाल, पश्चिमी गुरुग्राम और अन्य ज़ोन की नीलामी अभी शेष है। प्रशासन को उम्मीद है कि इससे राज्य को और अधिक राजस्व प्राप्त होगा। ब्रिस्टल चौक ठेके की रिकॉर्ड कीमत ने बाजार में उत्सुकता और प्रतिस्पर्धा दोनों को बढ़ा दिया है।