सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana SPO भर्ती 2025: सोनीपत में SPO के इतने पदों पर निकली भर्ती, 16 जून से आवेदन शुरू

On: June 14, 2025 8:12 AM
Follow Us:
Haryana SPO

Haryana SPO: 14 जून 2025: हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सोनीपत जिला पुलिस आयुक्तालय में SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के 51 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 16 जून 2025 से 19 जून 2025 के बीच अपना आवेदन गोहाना रोड स्थित जिला पुलिस लाइन, रोजनामचा और वेलफेयर ब्रांच में जमा कर सकते हैं।

[short-code1]

आवेदन समय:
सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक


चयन प्रक्रिया और बोर्ड गठन

भर्ती के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन सुश्री परबिना पी (IPS) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन बोर्ड का गठन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन का कैप्सूल ट्रेनिंग कोर्स कराया जाएगा।


किसे मिलेगी वरीयता?

इस भर्ती में निम्न श्रेणियों को प्राथमिकता दी जाएगी:

  • पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)

  • CAPF (Central Armed Police Forces)

  • HSISF (हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल)

  • HAP (हरियाणा आर्म्ड पुलिस) के पूर्व सिपाही


जरूरी योग्यता

  • आयु सीमा: 25 से 50 वर्ष

  • सेवा अनुभव: सेना में कम से कम 5 वर्ष की सेवा

  • चिकित्सा श्रेणी: सेवानिवृत्ति के समय Medical Category ‘A’

  • चरित्र प्रमाण पत्र: अनुकरणीय (Exemplary) या उत्कृष्ट (Very Good)

  • शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास


जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:

  1. सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी प्रमाणित प्रतियां

  2. जन्म तिथि प्रमाण पत्र

  3. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

  4. सेवा अनुभव प्रमाण पत्र

  5. सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र

  6. Medical Category ‘A’ प्रमाण पत्र

  7. चरित्र प्रमाण पत्र (अनुकरणीय/प्रकृष्ट)

  8. 4 पासपोर्ट साइज फोटो


नोट: सभी दस्तावेज पूरी तरह से वैध और सत्यापित होने चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment