सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा में टीचर्स की बनीं मौज, किया गया प्रमोट, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, पढ़ें पूरी लिस्ट

On: June 12, 2025 9:09 AM
Follow Us:
हरियाणा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में 844 शिक्षकों का प्रमोशन किया है। इनमें 4 शिक्षकों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया गया है।

[short-code1]

कौन-कौन से शिक्षक हुए प्रमोट?

  • 35 केमिस्ट्री टीचर्स और 18 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद पर प्रमोट किया गया है।

  • संस्कृत और इंग्लिश के एक-एक PGT तथा हिंदी के दो PGT को प्रिंसिपल बनाया गया है।

TGT से PGT बने शिक्षक:

  • कॉमर्स – 4 शिक्षक

  • अंग्रेज़ी – 207 शिक्षक

  • भूगोल – 1 शिक्षक

  • इतिहास – 203 शिक्षक

  • राजनीति शास्त्र – 137 शिक्षक

  • समाजशास्त्र – 13 शिक्षक

  • संस्कृत – 150 शिक्षक

  • गृह विज्ञान – 37 शिक्षक

  • हिंदी – 35 शिक्षक


जल्द होंगे BEO और DEO के प्रमोशन

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जल्द ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के पदों पर भी प्रमोशन किया जाएगा। साथ ही, सभी श्रेणियों के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण प्रक्रिया (transfer drive) भी अलग-अलग चरणों में शुरू की जाएगी।


हर 10 किमी में खुलेंगे Model Sanskriti Schools

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर 10 किलोमीटर की दूरी पर एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाए ताकि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की योजना के अनुसार राज्य के 197 मॉडल संस्कृति स्कूलों और 250 पीएम-श्री स्कूलों में ई-लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएंगी।


स्कूलों में अधोसंरचना का काम पूरा

ढांडा ने कहा कि हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे का काम पूरा कर लिया गया है और अन्य शैक्षणिक समस्याओं का समाधान भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत नया पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है ताकि छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment