HBSE ने जारी की कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए एनरोलमेंट तिथियां, 8 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

On: December 5, 2025 5:37 PM
Follow Us:
HBSE

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के ऑनलाइन एनरोलमेंट/रजिस्ट्रेशन की तिथियां जारी कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां एवं शुल्क:

  • सामान्य अवधि (बिना विलंब शुल्क): 8 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024

  • प्रथम विलंब अवधि: 21 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 – ₹300 अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ

  • द्वितीय विलंब अवधि: 29 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 – ₹1000 अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ

  • विवरण सुधार की अवधि: 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025

आवेदन शुल्क:

प्रमुख निर्देश एवं नियम:

  1. एकमुश्त जमा: प्रत्येक स्कूल को सभी छात्रों की एनरोलमेंट रिटर्न और संबंधित शुल्क एक साथ (एकमुश्त) ही जमा करना अनिवार्य है।

  2. प्रश्न पत्र शुल्क: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के लिए ₹50 प्रति छात्र का प्रश्न पत्र शुल्क भी जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद यह शुल्क ₹1000 हो जाएगा।

  3. दोबारा एनरोलमेंट नहीं: जिन विद्यार्थियों का एनरोलमेंट कक्षा 9वीं में हो चुका है और उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की है, उन्हें कक्षा 11वीं में दोबारा एनरोलमेंट कराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों का केवल ₹100 शुल्क के साथ पुनः रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

  4. पुनः प्रवेश/अनुत्तीर्ण छात्र: कक्षा 9वीं, 10वीं या 12वीं में पहले से एनरोल छात्र यदि अनुत्तीर्ण होने या पुनः प्रवेश लेने की स्थिति में हों, तो उन्हें केवल ₹100 का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

  5. आधार अनिवार्य: विद्यार्थी एवं उसके पिता (या अनुपस्थिति में माता) का आधार नंबर भरना अनिवार्य है। फॉर्म में APAR ID दर्ज करना भी जरूरी है।

  6. दस्तावेज: छात्र की स्कूल यूनिफॉर्म में खींची गई तस्वीर अपलोड करनी होगी। अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को हस्ताक्षरित SLC/TCतथा कक्षा 11वीं-12वीं में प्रवेश लेने वालों को 10वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी।

  7. सुधार का प्रावधान: आवेदन जमा करने के बाद दो त्रुटियाँ (जन्मतिथि को छोड़कर) बिना किसी शुल्क के सुधारी जा सकेंगी। इसके बाद ₹300 प्रति त्रुटि का शुल्क लागू होगा। अंतिम तिथि के बाद सुधार केवल बोर्ड कार्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन संभव होगा।

बोर्ड ने सभी स्कूल प्रशासनों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयसीमा का पालन करते हुए एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी भी विद्यार्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now