HTET Result 2025: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का रिजल्ट अब जल्द जारी होने वाला है। करीब 3.31 लाख परीक्षार्थी लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक महीने में रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं हुआ। अब बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने स्पष्ट किया है कि 12 अक्टूबर तक निश्चित रूप से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
HTET Result 2025 से पहले सुरक्षा जांच
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि रिजल्ट घोषित करने से पहले सभी एजेंसियों का सिक्योरिटी ऑडिट किया जा रहा है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, बॉयोमेट्रिक सिस्टम और परीक्षा से जुड़ी अन्य सेवाओं की एक्युरेसी और गुणवत्ता की जांच शामिल है। यह इसलिए जरूरी है ताकि जिन एजेंसियों ने परीक्षा प्रक्रिया में काम किया है, उन्हें पेमेंट और भविष्य की सेवाओं के लिए चयन या रिजेक्ट करने का निर्णय लिया जा सके।
कितने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
HTET 2025 में कुल 3,31,041 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें
- पीजीटी लेवल-3: 1,20,943 आवेदन, 1,00,559 ने परीक्षा दी।
- टीजीटी लेवल-2: 2,01,517 आवेदन, 1,67,000 ने परीक्षा दी।
- पीआरटी लेवल-1: 82,917 आवेदन, 66,000 ने परीक्षा दी।
पास होने के लिए जरूरी अंक
नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 150 में से 90 अंक और एससी वर्ग के लिए 150 में से 82 अंक लाना अनिवार्य है। पिछली बार का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था।
परीक्षार्थियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि सभी तकनीकी और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद 12 अक्टूबर तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।













