India Post GDS Recruitment 2026: भारतीय डाक विभाग की ओर से देशभर के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों में कुल 28,740 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 से शुरू होगी और पात्र उम्मीदवार 14 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी तय की गई है।
इंडिया पोस्ट द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यदि आवेदन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो उम्मीदवारों को 18 और 19 फरवरी 2026 को करेक्शन का मौका दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी और पहली मेरिट लिस्ट 28 फरवरी 2026 को जारी किए जाने की संभावना है।
भर्ती से जुड़ी डिटेल के अनुसार सबसे ज्यादा पद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रखे गए हैं। महाराष्ट्र में 3,553 पदों पर भर्ती होगी जबकि उत्तर प्रदेश में 3,169 और पश्चिम बंगाल में 2,982 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 2,120, तमिलनाडु में 2,009, गुजरात में 1,830 और केरल में 1,691 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हरियाणा में 270, पंजाब में 262, दिल्ली में 42 और जम्मू-कश्मीर में 267 पदों पर भर्ती की जाएगी। India Post GDS Recruitment 2026
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जीडीएस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषयों में पासिंग मार्क्स होना जरूरी है। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। India Post GDS Recruitment 2026
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंडिया पोस्ट की यह भर्ती एक बड़ा अवसर मानी जा रही है। कम शैक्षणिक योग्यता और बिना परीक्षा चयन प्रक्रिया के चलते इस भर्ती को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। India Post GDS Recruitment 2026













