जननायक जनता पार्टी (JJP) ने गुरुवार को उकलाना में आयोजित एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में उकलाना हलके की नई कार्यकारिणी घोषित की। इस बैठक की सह-अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानीऔर हिसार जिला प्रभारी अनिल बालकिया ने संयुक्त रूप से की।
संगठन विस्तार और स्थापना दिवस पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान पार्टी के संगठनिक विस्तार और आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले पार्टी के आठवें स्थापना दिवस समारोह को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। जिला प्रभारी अनिल बालकिया ने बताया कि इस नई टीम का गठन पार्टी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद किया गया है।
उन्होंने कहा, “नई कार्यकारिणी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करेगी और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएगी।”
उकलाना हलका की नई कार्यकारिणी में ये नेता शामिल
बैठक में उकलाना हलके के लिए एक विस्तृत टीम का ऐलान किया गया, जिसमें मुख्य पदों पर निम्नलिखित नेताओं को नियुक्त किया गया:
हलका अध्यक्ष: सुरेंद्र उर्फ काला सरपंच
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: नेकीराम श्योराण
उपाध्यक्ष: बलजीत बयानाखेड़ा, भगतु सिंह पनिहारी, नरेश श्योकंद संदलाना, दिलबाग सौथा, जेपी कुंडू फरीदपुर, जसबीर सिंह लितानी, सूरजभान सिंह ढाड, अनूप लाखट बधावड़, सुभाष सुरेवाला, गजे सिंह बधावड़।
प्रधान महासचिव: सरदार जगजीत सिंह
महासचिव: अमित सौथा, राजेश पहलवान बनभौरी, धौला मतलौडा, धर्मबीर बोबुआ, बिंदर बिठमड़ा, सुरेंद्र किरमारा, विजेंद्र कुंडू किनाला, संदीप कुंडू पाबड़ा।
सचिव: मुकेश रेडडू, संजय बिश्नोई, संदीप सिहाग भैणी बादशाहपुर, कुलदीप बालक, सुखबीर वाल्मीकि कुलेरी, कुलदीप चहल, रामफल चमारखेड़ा, वीरेंद्र भेरियां, मनोज सहारण खेदड़, जगबीर पूनिया।
प्रचार सचिव: ओमप्रकाश उर्फ मंत्री ज्ञानपुरा
संगठन सचिव: कुलदीप कंडूल
कोषाध्यक्ष: विनोद गोयल उकलाना
आईटी सेल प्रमुख: सुनील ढाका भेरियां
स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
नेताओं ने बताया कि 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले आठवें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। राजेंद्र लितानी ने कहा कि पूरे प्रदेश से लाखों कार्यकर्ता एवं समर्थक जुलाना में जुटेंगे। अनिल बालकिया ने दावा किया कि हिसार जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ता समारोह में शामिल होंगे और इसे ऐतिहासिक बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ताऊ देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए जनता के मुद्दों को उठा रही है, जिसके चलते अन्य दलों के नेता लगातार जेजेपी से जुड़ रहे हैं।













