Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। मेरठ और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा से गुरुग्राम तक भी नमो भारत ट्रेन फर्राटा भरने के लिए तैयार है। ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम के बीच इस रूट की कवायद शुरू हो गई है, जो फरीदाबाद के रास्ते करीब 65 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बनेगा। इस प्रोजेक्ट से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के यात्रियों को तेज़ और आधुनिक रेल सुविधा मिलेगी।
कहां-कहां बनेंगे Namo Bharat Train के स्टेशन
इस प्रस्तावित रूट पर कुल छह स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि भविष्य में तीन और स्टेशन बढ़ाए जा सकते हैं। पहला स्टेशन नोएडा के सेक्टर 142-168 चौक पर बनेगा। दूसरा स्टेशन ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाया जाएगा। तीसरा स्टेशन फरीदाबाद के बाटा चौक पर और चौथा स्टेशन फरीदाबाद के सेक्टर 85-86 में बनेगा। गुरुग्राम में इफ्को चौक के पास पांचवां स्टेशन और सेक्टर 54 गोल्फ कोर्स रोड पर छठा स्टेशन तैयार किया जाएगा।
भविष्य की योजना के तहत इस रूट को जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी और दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
कितना आएगा खर्च
ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक बनने वाले इस 65 किलोमीटर लंबे नमो भारत ट्रेन रूट पर लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इस रूट पर हर पांच से सात मिनट के अंतराल पर ट्रेन उपलब्ध कराई जाएगी और ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कंपनी का चयन किया जा रहा है और उम्मीद है कि अगले तीन महीने में डीपीआर पूरी कर ली जाएगी।
देश की पहली Namo Bharat Train
फिलहाल देश की पहली नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली के अशोक नगर से मेरठ तक किया जा रहा है। यह रूट 81 किलोमीटर लंबा है और दिल्ली से मेरठ की दूरी केवल 45 मिनट में तय हो जाती है। इस रूट पर गाजियाबाद और आनंद विहार के बीच तीन नए स्टेशन बनाने का काम भी चल रहा है।
मुख्य बिंदु
नोएडा से गुरुग्राम तक नया 65 किमी लंबा कॉरिडोर
फरीदाबाद के रास्ते ट्रेन का संचालन
कुल छह स्टेशन, आगे तीन और बढ़ाने की योजना
ट्रेन की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा तक
खर्च लगभग 15,000 करोड़ रुपये
जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने की संभावना












