हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हंगामा हो गया जब लोकल MEMU ट्रेन के लेट होने से नाराज यात्रियों ने वंदेभारत एक्सप्रेस (22447) को रोक दिया। नाराज यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर करीब 20 मिनट तक ट्रेन की आवाजाही ठप कर दी, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला?
1. मेमू ट्रेन लेट होने से नाराजगी
- अंबाला से हिमाचल प्रदेश के इंदौरा के बीच चलने वाली लोकल MEMU ट्रेन (64563) अब हिसार के रायपुर तक एक्सटेंड कर दी गई है। 
- इस वजह से यह ट्रेन अक्सर सुपरफास्ट ट्रेनों को पास देने के कारण लेट हो रही थी। 
- 22 मई को भी ट्रेन 15-20 मिनट लेट हुई थी, जिससे ड्यूटी पर जाने वाले यात्री परेशान थे। 
2. 23 मई को 3 घंटे की देरी
- आज (23 मई) ट्रेन पूरे 3 घंटे लेट हो गई। 
- इससे नाराज यात्री सुबह 8 बजे अंबाला पहुंचे वंदेभारत एक्सप्रेस में जबरदस्ती चढ़ना चाहते थे, लेकिन यह पूरी तरह आरक्षित ट्रेन है। 
- रेलकर्मियों ने उन्हें रोका, तो यात्रियों ने वंदेभारत का गेट खोलने की कोशिश की। 
3. ट्रैक पर उतर आए यात्री
- जब ट्रेन को चलाने की कोशिश की गई तो यात्री वंदेभारत के आगे खड़े हो गए। 
- उन्होंने रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। 
- हंगामा देख पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। 
4. रेलवे अधिकारियों ने किया आश्वासन
- रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि लोकल ट्रेन कल से समय पर चलाई जाएगी। 
- इसके बाद यात्री शांत हुए और ट्रैक खाली किया गया। 
- वंदेभारत एक्सप्रेस करीब 18 मिनट की देरी से रवाना हो सकी। 
क्यों हुआ ये हंगामा?
- अंबाला कैंट से चंडीगढ़, PGI और अन्य जगहों पर ड्यूटी जाने वाले सैकड़ों यात्री इस MEMU ट्रेन पर निर्भर हैं। 
- ट्रेन के बार-बार लेट होने से उनकी नौकरी और इलाज में परेशानी हो रही है। 
- आज 3 घंटे की देरी ने गुस्से को फटने पर मजबूर कर दिया। 
रेल प्रशासन की एक छोटी-सी लापरवाही ने एक हाई-सिक्योरिटी ट्रेन जैसे वंदेभारत एक्सप्रेस को रोकने की नौबत ला दी। यह घटना रेलवे प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर करती है कि लोकल ट्रेनों की टाइमिंग और सुविधा भी उतनी ही जरूरी है, जितनी सुपरफास्ट ट्रेनों की।













