Haryana News | Success Story: हरियाणा की बेटियां एक बार फिर देश का नाम रोशन कर रही हैं। भिवानी जिले के झुंपा सिवानी गांव की पूनम जाखड़ ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर एक नई मिसाल कायम की है। सातवीं बार में सफलता हासिल करने वाली पूनम की यह यात्रा संघर्ष, समर्पण और जुनून से भरी रही।
सातवीं बार में पायलट का सपना हुआ साकार
पूनम जाखड़ ने बताया कि उन्होंने इससे पहले 6 बार पायलट के लिए लिखित परीक्षा और 4 बार इंटरव्यू दिए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार AFCAT 2024 में सफलता पाकर एयरफोर्स में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर चयनित हुईं।
परिवार में देशभक्ति की विरासत
पूनम के परदादा दात्ता राम जाखड़ आज़ाद हिंद फौज में थे और वर्ल्ड वॉर 1939 के दौरान शहीद हुए थे। उनके दादा दलीप सिंह जाखड़ भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और पिता हरियाणा पुलिस में ASI हैं, जिनकी तैनाती सुनारिया जेल रोहतक में है।
NCC से आया पायलट बनने का जुनून
पूनम हिसार में NCC कैडेट रही हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं में एयर विंग से फ्लाइंग के दौरान उन्हें पायलट बनने की प्रेरणा मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल प्रिंसिपल सुनील शर्मा और NCC की एएनओ विजय लक्ष्मी को दिया।

शिक्षा और तैयारी
12वीं: श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल, सिवानी (2019 बैच)
B.Sc: नीमस यूनिवर्सिटी, जयपुर (2019-22)
B.Ed: आदर्श कॉलेज, सिवानी
28 जून से शुरू होगी ट्रेनिंग
पूनम को अब 28 जून से सिकंदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में डेढ़ साल की ट्रेनिंग के लिए रिपोर्ट करना है। उन्होंने बताया कि AFCAT की परीक्षा अगस्त 2024 में हुई थी, इंटरव्यू मार्च 2025 में और मेडिकल अप्रैल में हुआ।
एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर से मिला सम्मान
वन हरियाणा एयर एनसीसी, हिसार के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन ने पूनम को सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत और हौसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूनम का सफर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
पूनम जैसी बेटियां हरियाणा की असली शान हैं। अगर आप भी इस तरह की प्रेरणादायक कहानियों को पढ़ना चाहते हैं, तो जुड़े रहिए “मेरा हरियाणा.कॉम” से।