सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

सिरसा की इस गांव की सरपंच की गई चौधर, विभाग ने दिए जांच के आदेश

On: June 6, 2025 9:56 PM
Follow Us:

हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर है। यहां धोखाधड़ी कर सरपंच बनने का मामला सामने आया है।

एडीएम कालांवाली की जांच में गांव मलड़ी की सरपंच मनप्रीत कौर का 10वीं क्लास का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया।

इसके लिए DC ने खंड विकास अधिकारी को महिला सरपंच से रिकॉर्ड कब्जे में लेने के आदेश जारी कर दिए हैं।

वहीं, बहुमत रखने वाले पंच को रिकॉर्ड सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

DC द्वारा जारी किए गए पात्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत आम चुनाव 2022 के दौरान नामांकन प्रक्रिया के समय 10वीं पास का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था।

यह प्रमाण पत्र कालांवाली के SDM की जांच में फर्जी पाया गया था।

मंगलवार को DC ने खंड विकास अधिकारी को पंचायत रिकॉर्ड, धन राशि व चल-अचल संपत्ति कब्जे में लेने के आदेश जारी किए हैं।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment