सिरसा की इस गांव की सरपंच की गई चौधर, विभाग ने दिए जांच के आदेश

हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर है। यहां धोखाधड़ी कर सरपंच बनने का मामला सामने आया है। एडीएम कालांवाली की जांच में गांव मलड़ी की सरपंच मनप्रीत कौर का ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर है। यहां धोखाधड़ी कर सरपंच बनने का मामला सामने आया है।

एडीएम कालांवाली की जांच में गांव मलड़ी की सरपंच मनप्रीत कौर का 10वीं क्लास का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया।

इसके लिए DC ने खंड विकास अधिकारी को महिला सरपंच से रिकॉर्ड कब्जे में लेने के आदेश जारी कर दिए हैं।

वहीं, बहुमत रखने वाले पंच को रिकॉर्ड सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

DC द्वारा जारी किए गए पात्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत आम चुनाव 2022 के दौरान नामांकन प्रक्रिया के समय 10वीं पास का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था।

यह प्रमाण पत्र कालांवाली के SDM की जांच में फर्जी पाया गया था।

मंगलवार को DC ने खंड विकास अधिकारी को पंचायत रिकॉर्ड, धन राशि व चल-अचल संपत्ति कब्जे में लेने के आदेश जारी किए हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment