सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

सोनीपत में बुजुर्ग की ईंटों से कुचलकर निर्मम हत्या, खेत में चारपाई पर मिला शव, लूट की आशंका

On: October 26, 2025 2:29 PM
Follow Us:
सोनीपत

सोनीपत के गांव मलिकपुर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग का शव रविवार सुबह एक खेत में रखी चारपाई पर खून से लथपथ हालत में मिला। हमलावरों ने ईंटों से सिर और चेहरे पर वार कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।

क्या है पूरा मामला?

मृतक की पहचान गांव मलिकपुर निवासी जयफल (65) के रूप में हुई है, जो गन्नौर में एक मिठाई की दुकान चलाते थे। परिवार के अनुसार, रविवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि जयफल का शव गांव के ही एक खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने देखा कि उनकी ईंटों से हमला कर हत्या की गई थी।

मृतक के भतीजे आशीष ने बताया कि शनिवार शाम को उनकी चाचा जयफल से सामान्य बातचीत हुई थी। उन्हें सुबह उनकी हत्या की खबर मिली। आशीष के मुताबिक, चाचा के पास से उनका मोबाइल फोन, अंगूठी और रुपये गायब हैं, जिससे लूट के इरादे से हत्या किए जाने की आशंका बढ़ गई है।

पुलिस जांच में जुटी, कई एंगल पर हो रही जांच

हत्या की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खून, मिट्टी और वारदात में इस्तेमाल की गई ईंट के नमूने इकट्ठे किए हैं। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस लूट, आपसी रंजिश समेत कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के रास्तों और खेतों में भी सबूतों की तलाश की जा रही है। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है और गांव में दहशत का माहौल है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment