हरियाणा के सिरसा में आज मंगलवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ओर से जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन डबवाली रोड स्थित इनेलो पार्टी कार्यालय में दोपहर एक बजे शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो के प्रदेश संयोजक अरविंद गोस्वामी करेंगे, जबकि युवा इनेलो के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन के दौरान कर्ण चौटाला युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें संगठन से जुड़ने के साथ-साथ भविष्य की राजनीति और सामाजिक भूमिका को लेकर मार्गदर्शन देंगे। इनेलो नेताओं के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं को समझना और उन्हें संगठनात्मक रूप से मजबूत करना है। सम्मेलन में पार्टी से जुड़े सक्रिय युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा, ताकि उन्हें आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इनेलो ने इस सम्मेलन के जरिए एक बार फिर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मौजूदा समय में युवाओं को रोजगार न मिलना उनके साथ सीधा अन्याय है। इनेलो का दावा है कि सत्ता में आने के बाद युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना पार्टी की प्राथमिकता रहेगी। नेताओं का कहना है कि रोजगार के अभाव में युवा मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और सरकार इस गंभीर समस्या की अनदेखी कर रही है।
इनेलो नेताओं ने यह भी कहा कि पार्टी शुरू से ही युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी युवाओं के मुद्दों को लेकर सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा। सिरसा का यह युवा सम्मेलन संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और युवाओं को पार्टी से जोड़ने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। सम्मेलन के बाद कर्ण चौटाला मीडिया से भी रूबरू होंगे और मौजूदा राजनीतिक हालात व युवाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।
इस कार्यक्रम से जुड़ी अन्य अहम जानकारियों और बयानों को समय-समय पर अपडेट किया जाएगा।













