हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक, इनेलो ने भी की तैयारी

On: December 16, 2025 9:17 AM
Follow Us:
हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा होगी।

कांग्रेस की बैठक के प्रमुख एजेंडे:

खेल संसाधनों पर ‘काम रोको’ प्रस्ताव: दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों (रोहतक के हार्दिक और बहादुरगढ़ के अमन) की प्रैक्टिस के दौरान हुई मौतों के मुद्दे पर कांग्रेस ‘काम रोको’ प्रस्ताव ला सकती है, जिसमें राज्य में खेल सुविधाओं और सुरक्षा की कमी को उजागर किया जाएगा।

फसल मुआवजे पर हमला: पार्टी का आरोप है कि बारिश-बाढ़ से प्रभावित साढ़े पांच लाख किसानों में से केवल 60 हजार को ही मुआवजा मिला है। हुड्डा सदन में सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे।

‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान की समीक्षा: दिल्ली की हालिया महारैली में हरियाणा से जुटाई गई भीड़ की समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति तय होगी।

इनेलो ने भी भेजे 10 प्रस्ताव, धान घोटाले सहित कई मुद्दे उठाएंगे

विपक्ष की दूसरी बड़ी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भी स्पीकर को 10 प्रस्ताव भेजे हैं। पार्टी प्रमुख अभय चौटाला ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों में हुए 21 घोटालों (जिनमें धान घोटाला प्रमुख है), खेल मैदानों की असुरक्षा और किसानों को उचित मुआवजा न मिलने जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे।

हरियाणा विधानसभा का आगामी विंटर सेशन विपक्षी दलों के लिए भाजपा सरकार पर हमला बोलने का एक प्रमुख मंच साबित होगा। कांग्रेस और इनेलो ने पहले ही खेल सुरक्षा, किसान मुआवजे और घोटालों जैसे मुद्दों पर अपनी तलवारें तेज कर ली हैं। सत्र के दौरान इन मुद्दों पर जोरदार बहस और सरकार व विपक्ष के बीच तीखे टकराव की उम्मीद है। अब यह देखना होगा कि सत्तारूढ़ दल किस तरह इन आरोपों और मांगों का जवाब देता है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

अभय चौटाला

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अभय चौटाला की Z+ सुरक्षा की याचिका पर आज सुनवाई, धमकियों और अपर्याप्त सुरक्षा का किया दावा

इनेलो

इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा बोलीं-कांग्रेस-भाजपा, जेजेपी को सपने में दिख रहे अभय चौटाला

दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का डीजीपी ओपी सिंह पर हमला: ‘तानाशाह, बीजेपी का एडवोकेट नहीं’, सुरक्षा वापसी को बताया ‘तुगलकी फरमान’

अजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला हैं देवीलाल, छोटूराम और बादल से बड़े नेता! अजय चौटाला ने दुष्यंत ने किसानों को आर्थिक आज़ादी दिलाई

कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की राजनीति में फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्नोई, बड़ी रैली और नए समीकरणों के संकेत; सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी चर्चा

अभय चौटाला

अभय चौटाला ने मांगी Z+ सुरक्षा, हाईकोर्ट में आज सुनवाई, 15 जून 2023 से मिल रही धमकियां