हरियाणा: डबवाली में 3 दिन तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, इन गांवों में सुबह से शाम तक नहीं आएगी लाइट

On: May 16, 2025 4:13 AM
Follow Us:
हरियाणा
सिरसा: हरियाणा के डबवाली क्षेत्र के ग्रामीणों को आने वाले तीन दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 16 मई से 18 मई तक विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान डबवाली से लेकर कर चोरमार खेड़ा तक कनेक्टर में बदलाव और रखरखाव का कार्य किया जाएगा।
जानिए कब-कब और कितने बजे तक नहीं रहेगी बिजली
16 मई को: सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
17 और 18 मई को: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

किन गांवों में नहीं आएगी बिजली?

बिजली आपूर्ति 33 केवी देसू जोधा लाइन, 33 केवी खुइयां मलकाना लाइन से जुड़े दर्जनों गांवों में बंद रहेगी। प्रभावित गांवों की सूची इस प्रकार है:

देसू जोधा लाइन से:

जोगीवाला
पन्नीवाला मोरिका
फूलो
हेबुआना
देसू जोधा

खुइयां मलकाना लाइन से:

खुइयां
मांगेआना
सावंत खेड़ा
दीवान खेड़ा
निलियावाली
पन्नीवाला रलदू

भीषण गर्मी में लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी

इन दिनों डबवाली क्षेत्र में तापमान लगातार उफान पर है। ऐसे में तीन दिन की बिजली कटौती से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए यह बड़ा संकट बन सकता है।

विभाग ने मांगा सहयोग

बिजली विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य लोगों की लंबी अवधि की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कार्य को तय समय पर पूरा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now