सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Gun Culture Ban in Haryana: गैंगस्टर और हथियार संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गायकों पर होगी सख्त कार्रवाई, STF की चेतावनी

On: June 2, 2025 9:16 AM
Follow Us:
Gun Culture Ban in Haryana

Gun Culture Ban in Haryana: पंजाब के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी राज्य में बढ़ती बंदूक और गैंगस्टर संस्कृति पर नकेल कसने की तैयारी तेज कर दी है। जहां सरकार पहले ही इस पर प्रतिबंध लगा चुकी है, वहीं अब STF (Special Task Force) भी इस दिशा में सख़्ती से कार्रवाई करने के मूड में है।

[short-code1]

गानों के जरिए अपराध का महिमामंडन

करीब दो महीने पहले गुरुग्राम में गायक मासूम शर्मा के एक लाइव कंसर्ट के बाद ये मुद्दा गरमाया था, जहां कुछ गानों के जरिए हथियार संस्कृति और गैंगस्टर लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का आरोप लगा था।


STF चीफ की सख़्त चेतावनी

हाल ही में STF प्रमुख सिमरदीप सिंह ने गुरुग्राम में हरियाणवी संगीत जगत के कलाकारों के साथ एक विशेष बैठक की। इसमें ये मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया कि—

  • कुछ गाने अपराध, नशे, हथियार और कानून विरोधी सोच को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

  • ऐसे गानों का सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों द्वारा प्रचार किया जा रहा है, जिससे युवाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।


बैठक में मौजूद रहे ये कलाकार

बैठक में हरियाणवी संगीत के मशहूर गायक और गीतकार जैसे:

  • अमित सैनी रोहतकिया

  • मुकेश जाजी

  • नरेंद्र भगाना

  • पीएस पलिस्त

  • कोमल, अंजलि, अंकित मुरथलिया

  • मोहित मजारिया, अमनराज गिल, आदित्य भगाना

  • मीना जाजी और डी-नवीन

ने हिस्सा लिया।


हटाए गए कई विवादित गाने

STF प्रमुख ने बताया कि इंटरनेट मीडिया से कई गाने हटाए जा चुके हैं, क्योंकि:

  • उनमें गैंगस्टर का नाम लेकर उनका महिमामंडन किया गया था।

  • नशे के इस्तेमाल और कानून विरोध का प्रचार था।


कलाकारों से अपील

“हरियाणा पुलिस रचनात्मक स्वतंत्रता का सम्मान करती है, लेकिन इसका इस्तेमाल अपराध को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।”
— STF IG सिमरदीप सिंह

कलाकारों से जिम्मेदारी से कंटेंट तैयार करने और नकारात्मक प्रभाव न फैलाने की अपील की गई है।


क्या होगी कार्रवाई?

भविष्य में यदि कोई गाना या कंटेंट—

  • गैंगस्टरवाद

  • हिंसा

  • हथियार संस्कृति

को बढ़ावा देता पाया गया, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


हरियाणा सरकार और STF दोनों ही अब इस बात को लेकर सख्त रुख अपना चुके हैं कि अब राज्य में हिंसा और अपराध का महिमामंडन करने वाली कोई सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलाकारों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभानी होगी।


टैग्स:
Haryana Gun Culture, STF Singer Action, Haryanvi Song Controversy, Gangster Songs Ban, Masoom Sharma Controversy, Gun Culture in Haryana

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment