Railway News: भारतीय रेलवे से यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। ओड़िशा के झारसुगुड़ा जंक्शन स्थित गुड्स यार्ड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण 25 अगस्त से 11 सितंबर तक कुल 9 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इनमें से 4 ट्रेनें रद्द, 3 डायवर्ट, 1 री-शेड्यूल और 1 ट्रेन रेगुलेट की गई है। वहीं कुछ ट्रेनों को आवश्यकतानुसार मार्ग में कंट्रोल भी किया जाएगा।
रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि –
18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 सितंबर को 6 घंटे की देरी से रवाना होगी।
18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 24, 26 और 28 अगस्त को आवश्यकता पड़ने पर मार्ग में रोकी जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति IRCTC की वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अवश्य जांच लें। साथ ही यात्रियों को यात्रा योजना बनाते समय वैकल्पिक ट्रेनों पर विचार करने की सलाह दी गई है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार –
18523 विशाखापट्नम-बनारस एक्सप्रेस – 27, 31 अगस्त, 7 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
18524 बनारस-विशाखापट्नम एक्सप्रेस – 28 अगस्त, 1, 8 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस – 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को एक खुशख़बरी भी दी है। 59 साल बाद हिसार को चंडीगढ़ से सीधी ट्रेन सेवा की सौगात मिली है। साथ ही गुरुग्राम के लिए भी नई ट्रेन शुरू की जा रही है, जिससे उत्तर भारत के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।