नई दिल्ली। छठ महापर्व पर अपने घर लौटने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे ने अमृतसर से दरभंगा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी, जिससे बिहार जाने वाले हजारों यात्रियों को सफर में आसानी होगी।
प्रवासियों को मिलेगी राहत
छठ महापर्व के समय पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले प्रवासी बड़ी संख्या में बिहार लौटते हैं। इस दौरान सामान्य ट्रेनों में भारी भीड़ और सीटों की किल्लत रहती है। ऐसे में रेलवे की ओर से शुरू की गई यह पूजा स्पेशल ट्रेन प्रवासियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। हरियाणा में इसका ठहराव अंबाला कैंट स्टेशन पर रहेगा।
यह रहेगा शेड्यूल
ट्रेन नंबर 04610: अमृतसर से 22 सितंबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04609: दरभंगा से 24 सितंबर से 30 नवंबर तक हर बुधवार, रविवार और सोमवार को संचालित होगी।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
अमृतसर से रवाना होकर ट्रेन जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर होते हुए बिहार पहुंचेगी।
दरभंगा से लौटते समय यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और छपरा होकर अमृतसर तक सफर तय करेगी।
रेलवे का मानना है कि इस स्पेशल ट्रेन से छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को न सिर्फ सीट की दिक्कत से निजात मिलेगी, बल्कि यात्रा भी सुगम और सुरक्षित हो सकेगी।