गुरुग्राम एनकाउंटर : बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश नाकाम, STF और पुलिस ने पांच शार्प शूटर दबोचे

गुरुग्राम में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश को हरियाणा पुलिस और STF ने मिलकर नाकाम कर दिया। गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

गुरुग्राम एनकाउंटर

गुरुग्राम में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश को हरियाणा पुलिस और STF ने मिलकर नाकाम कर दिया। गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया के शार्प शूटर राहुल को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सूचना पर पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एनकाउंटर में चार बदमाश घायल

जैसे ही बिना नंबर प्लेट वाली इनोवा मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। तभी कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि पांचवां आरोपी बिना चोट के दबोच लिया गया।

गिरफ्तार शूटरों की पहचान

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है –

  • विनोद पहलवान (झज्जर)

  • पदम उर्फ राजा (सोनीपत)

  • शुभम उर्फ काला

  • गौतम उर्फ गोगी

  • आशीष उर्फ आशु

ये सभी आरोपी गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल गिरोह से जुड़े हुए हैं।

हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद

गुरुग्राम STF के डीएसपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला है। घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

समय पर कार्रवाई से टली बड़ी वारदात

हाल ही में फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के बाद गैंगस्टर गिरोह मशहूर हस्तियों को टारगेट कर रहा था। ऐसे में अगर पुलिस समय पर कार्रवाई न करती तो राहुल फाजिलपुरिया पर हमला हो सकता था। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment