सावन भले ही बीत गया हो, लेकिन हरियाणा में बादलों की मेहरबानी अभी जारी है। बुधवार को फरीदाबाद समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। फरीदाबाद में दिनभर हुई बरसात ने शहर को तालाब जैसा बना दिया।
फरीदाबाद में सबसे ज्यादा बारिश
फरीदाबाद: 62 मिमी
तिगांव व बल्लभगढ़: 32 मिमी
मोहना: 22 मिमी
दयालपुर: 18 मिमी
बड़खल: 48 मिमी
धौज: 53 मिमी
गौंछी: 47 मिमी
बारिश से दिल्ली-मथुरा रोड समेत कई जगहों पर जलभराव हो गया। बस स्टैंड भी पानी में डूब गया और लोग घुटनों तक पानी में चलते नजर आए। बारिश के कारण विजिबिलिटी कम होने से एक कार नाले पर चढ़ गई, वहीं बाइक सवार गड्ढे में फिसलकर गिर गया।
बस-ट्रेन सेवाएं प्रभावित
तेज बारिश की वजह से हरियाणा रोडवेज को जम्मू, कटरा और पठानकोट जाने वाली बसें रद्द करनी पड़ीं। रेलवे ने भी 18 ट्रेनों को कैंसिल किया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान जताया है—
28 अगस्त: 13 जिलों (पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल) में हल्की बारिश की संभावना।
29 अगस्त: पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में यलो अलर्ट। महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में भारी बारिश का अनुमान।
30 अगस्त: अंबाला, यमुनानगर, मेवात और पलवल में भारी बारिश का अलर्ट।
31 अगस्त: कई जिलों में फिर यलो अलर्ट, हालात और बिगड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा यमुनानगर में हुई, जबकि सबसे कम सिरसा में।
राहत और परेशानी साथ-साथ
बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। आने वाले दिनों में भी मौसम का यही मिजाज बरकरार रह सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।