HTET Result 2025: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET Result 2025) का रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। पहले उम्मीद थी कि परिणाम 27 अगस्त को जारी हो जाएंगे, लेकिन अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने इसकी पुष्टि की है कि रिजल्ट कुछ दिन बाद घोषित होंगे।
बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ पूरा
HBSE अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन क्षेत्रीय जिला केंद्रों पर कराया गया। जिन उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ, उनकी सूची तैयार की जा रही है।
इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया जाएगा क्योंकि इसे ऐसे मामले माना जाएगा जहां किसी और ने परीक्षा दी हो सकती है। बोर्ड ने कहा कि रिजल्ट के अंतिम संकलन में 3-4 दिन लगेंगे, उसके बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।
HTET Result 2025: ऐसे करें चेक
HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
मुख्य टैब में HTET 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी
बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन पास करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट ही मान्य होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
पात्र अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा।