डबवाली: अहमदपुर दारेवाला गांव में घर की छत गिरी, बड़ा हादसा टला – हजारों का सामान मलबे में दबा

डबवाली उपमंडल के गांव अहमदपुर दारेवाला में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी बलविंदर सिंह के मकान की अचानक छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

डबवाली

डबवाली उपमंडल के गांव अहमदपुर दारेवाला में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी बलविंदर सिंह के मकान की अचानक छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घर का कीमती सामान पूरी तरह से मलबे में दबकर नष्ट हो गया।

बारिश और धूप के कारण कमजोर हुई छत

परिवार के मुताबिक, पिछले दिनों हुई लगातार बारिश और उसके बाद निकली तेज धूप के कारण मकान में सीलन भर गई थी। इसी वजह से छत कमजोर हो गई और देर रात अचानक गिर पड़ी। हादसे के वक्त सभी परिजन बाहर थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

घरेलू सामान पूरी तरह बर्बाद

पीड़ित बलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी संदीप कौर, बेटे महकदीप और जश्नदीप, पिता आत्मा सिंह व माता नसीब कौर इस हादसे के बाद सदमे में हैं। घर के भीतर रखा फ्रिज, संदूक, बर्तन, सिलाई मशीन, बेड, राशन और अन्य घरेलू सामान मलबे में दबकर टूट गया। परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

प्रशासन से मदद की अपील

बलविंदर सिंह का कहना है कि यह हादसा उनके लिए किसी बड़े आर्थिक झटके से कम नहीं है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि दोबारा अपना घर और जिंदगी संभाल सकें।


for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment