सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

गुरुग्राम से पचगांव तक दौड़ेगी मेट्रो, तैयार हुई DPR — 28 स्टेशन होंगे, 8500 करोड़ की लागत से बनेगा प्रोजेक्ट

On: October 22, 2025 7:48 AM
Follow Us:
हरियाणा वालों के लिए आई बड़ी ख़ुशख़बरी Haryana Metro, Nathpur Metro Project, Narela Reithala Metro, Delhi Metro Extension, Haryana Infrastructure, DMRC News, Gurugram Metro, Haryana Red Line Expansion, मेट्रो

हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) की तरफ से गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना की DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो गई है। जानकारी के अनुसार, अब इस प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए अगले माह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष रखा जाएगा। यह जानकारी HMRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने दी है।

[short-code1]

8500 करोड़ की लागत से बनेगी गुरुग्राम-पचगांव मेट्रो

इस परियोजना की शुरुआती DPR को पिछले साल नवंबर में HMRTC बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी थी। अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। इस मेट्रो परियोजना पर लगभग 8500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव और HMRTC के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेक्टर-56 से पचगांव मेट्रो प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में यह तय हुआ कि बोर्ड की मंजूरी के बाद HMRTC इस परियोजना को HSIIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) के समक्ष सुझावों और आपत्तियों के लिए भेजेगा, क्योंकि यह रूट ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के समीप से होकर गुजरेगा। इसके बाद इसे मुख्यमंत्री के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इस परियोजना की अधिकांश लागत हरियाणा सरकार वहन करेगी।

28 स्टेशन बनेंगे, लंबाई 35.5 किलोमीटर

गुरुग्राम-पचगांव मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई 35.5 किलोमीटर होगी और इसमें 28 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन सेक्टर-56 में रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास गोल्फ कोर्स रोड पर बनेगा। इसके बाद सेक्टर-61, 62, नरवाना कंट्री, सेक्टर-66, वाटिका चौक, सेक्टर-69, 70, 75, खेड़की दौला, सेक्टर-36ए, 88, 84, 85, 89, 86, 90, 91, सेक्टर-एम-15, एम-14, एम-9, एम-8, पी-4, पी-7 होते हुए अंतिम स्टेशन पचगांव में तैयार किया जाएगा।

DMRC और GMRL के बीच संचालन प्रक्रिया

बैठक में HMRTC के प्रबंध निदेशक ने बताया कि DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) से रैपिड मेट्रो का संचालन वापस लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जब तक GMRL को पूरी जिम्मेदारी नहीं दी जाती, तब तक DMRC और GMRL संयुक्त रूप से संचालन जारी रखेंगे।

सभी क्षेत्रों को जोड़ेगी मेट्रो

HMRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने बताया कि आने वाले कुछ वर्षों में गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना पर काम शुरू हो चुका है और पचगांव मेट्रो की DPR तैयार हो चुकी है।

नए रूट का अध्ययन भी शुरू

बैठक में HMRTC अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने निर्देश दिए कि DMRC द्वारा यशोभूमि मेट्रो स्टेशन से इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन को जोड़ने की योजना का अध्ययन किया जाए। इस 11 किलोमीटर लंबे रूट की DPR तैयार करने के लिए DMRC ने मंजूरी मांगी है।

राइट्स लिमिटेड को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

HMRTC ने दो नई मेट्रो परियोजनाओं की DPR तैयार करने की जिम्मेदारी राइट्स लिमिटेड को सौंपी है। कंपनी अगले तीन से चार महीनों में DPR तैयार करके HMRTC को सौंप देगी।

मुख्य बिंदु

  • गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो प्रोजेक्ट की DPR तैयार

  • कुल लंबाई 35.5 किलोमीटर, 28 स्टेशन बनाए जाएंगे

  • लागत लगभग 8500 करोड़ रुपये

  • मुख्यमंत्री से अगले माह मिलेगी अंतिम मंजूरी

  • प्रोजेक्ट ग्लोबल सिटी के पास से गुजरेगा

  • DMRC से संचालन लेकर GMRL को सौंपने की प्रक्रिया शुरू


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

Haryana Cabinet Meeting

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन, डिज्नीलैंड पार्क और नई भर्तियों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत, CBI कोर्ट में आरोप तय करने पर रोक, हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

Leave a Comment