सिरसा जिला पुलिस में गुरुवार रात अचानक बड़ा फेरबदल किया गया है। ट्रैफिक थाना एसएचओ, सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा नशीली दवाओं के एक मामले में मीडिया को बयान देने के चलते की गई है। उनके अलावा अन्य कई पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न थानों और चौकियों से हटाकर नए स्थानों पर तैनात कर दिया गया है।
क्या था मामला?
गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने भूमण शाह चौक पर चेकिंग के दौरान एक कार ड्राइवर को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ पकड़ा था। गाड़ी से नशीली गोलियां बरामद हुईं और बाद में संदिग्ध के घर से भी दवाएं मिलीं। इस मामले में एसएचओ प्रदीप कुमार ने मीडिया को विस्तृत बयान दिया, जो उनके तबादले की सीधी वजह बना।
नए एसपी के आने के बाद बदला माहौल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले में नए एसपी दीपक सहारण के आने के बाद से मीडिया संवाद पर सख्त नियंत्रण लगाया गया है। किसी भी एसएचओ या थाना प्रभारी को बिना अनुमति मीडिया को बयान देने से मना किया गया है। इससे पहले भी पिछले दो सप्ताह में सदर थाना और रोड़ी थाना सहित कई थाना प्रभारियों को बदला जा चुका है।
कौन गए, कहां गए?
एसआई प्रदीप कुमार को इकनॉमिक्स ऑफेंस विंग (इकनॉमिक्स सेल) में तबादला कर दिया गया है। सदर थाना के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह को नए ट्रैफिक थाना एसएचओ के तौर पर नियुक्त किया गया है, हालांकि उन्होंने अभी तक कार्यभार संभाला नहीं है। अन्य कई पुलिसकर्मियों के भी तबादले किए गए हैं।
एसएचओ प्रदीप कुमार की उपलब्धियां
तबादले से पहले एसएचओ प्रदीप कुमार ने शहर में पार्किंग की समस्या को हल करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया था। उनकी पहल पर: जाट धर्मशाला के सामने खाली सरकारी जमीन को पार्किंग के लिए दुरुस्त करवाया गया। हुडा कॉम्प्लेक्स और सदर गेट के पास भी पार्किंग व्यवस्था की गई। इससे बाजार क्षेत्र में वाहनों के अव्यवस्थित खड़े होने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने में मदद मिली थी।
इस तबादले से पुलिस महकमे में चर्चा तेज है और माना जा रहा है कि यह आदेश उच्चाधिकारियों द्वारा मीडिया संवाद पर कड़ी पाबंदीके संकेत के रूप में देखा जा रहा है।












