सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Aaj Ka Mausam, 5 October: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम, IMD का येलो अलर्ट, जानें यूपी-बिहार-उत्तराखंड का हाल

On: October 5, 2025 7:30 AM
Follow Us:
Weather Update Today 14 May: दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में लू का कहर शुरू, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, aaj ka mausam हरियाणा

Aaj Ka Mausam, 5 October: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है, क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों में दस्तक देगा। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार शाम से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छा जाएंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

  • सोमवार, 6 अक्टूबर को मौसम ज्यादा खराब रहने की आशंका है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

  • इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो कुछ जगहों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।

  • 7 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन 8 से 10 अक्टूबर के बीच मौसम साफ होने की उम्मीद है। यह बारिश प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।

बिहार में बारिश और वज्रपात का कहर

बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे शनिवार को भारी बारिश, आंधी और वज्रपात ने कई हिस्सों में तबाही मचाई। इस आपदा में अब तक लगभग 10 लोगों की जान जा चुकी है।

  • मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

  • मधुबनी, सुपौल और अररिया में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी है।

  • किशनगंज, पूर्णिया और सहरसा में भी अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

झारखंड और उत्तराखंड का मौसम

झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि सोमवार से दक्षिणी हिस्सों में मौसम सुधरने की उम्मीद है। वहीं, उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी भी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश और हरियाणा का हाल

उत्तर प्रदेश में आज दिन भर रुक-रुककर बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा में सोमवार को तेज बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में रविवार रात से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment