सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

बिहार नतीजों के बाद हरियाणा कांग्रेस में हलचल, बीरेंद्र सिंह बोले- ‘हुड्डा और राव नरेंद्र जल्द ही करेंगे…’

On: November 17, 2025 1:29 PM
Follow Us:
हरियाणा

हरियाणा: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद हरियाणा की राजनीति में बदलाव के संकेत नजर आने लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि पार्टी के भीतर जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। महेंद्रगढ़ में अपने बेटे और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की ‘सद्भावना यात्रा’ के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह जल्द ही इस यात्रा में शामिल होंगे।

“सब थाली बजाएंगे” – बीरेंद्र सिंह का बयान

पत्रकारों द्वारा हुड्डा और राव नरेंद्र के यात्रा में शामिल न होने पर सवाल किए जाने पर बीरेंद्र सिंह ने रूपकात्मक अंदाज में कहा, “अभी मेरा चालू हुआ है महीना सवा महीना हुआ है। बालक होते हुए भी नौ-नौ महीने लग जाते हैं और जब हो जाए तब सारे थालियां बजाते हैं। तो ये सब थाली बजाएंगे। आएंगे आपके बीच में भी आएंगे।” यह बयान हरियाणा कांग्रेस में चल रहे गुटबाजी को और उजागर करता है।

कांग्रेस में दो धड़े साफ नजर आ रहे

हरियाणा कांग्रेस साफ तौर पर दो धड़ों में बंटी हुई है:

यही कारण है कि बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा में हुड्डा गुट का कोई भी नेता अब तक शामिल नहीं हुआ है। हिसार के सांसद जयप्रकाश ने तो इस यात्रा को लेकर खुलकर बयानबाजी भी की थी।

6-7 महीने में सब साफ हो जाएगा

इससे पहले नारनौंद में बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि यात्रा से दूर रहने वाले कांग्रेसियों को 6-7 महीने में पता लग जाएगा कि “हमारे अंदर दम है या नहीं”। उन्होंने दावा किया था कि इस यात्रा की शुरुआत बृजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से बात करके की है।

दिसंबर में राहुल गांधी के हरियाणा दौरे की उम्मीद

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि दिसंबर महीने में राहुल गांधी हरियाणा के दौरे पर आ सकते हैं। इससे पहले बृजेंद्र सिंह अपनी यात्रा का अनुभव पार्टी हाईकमान के सामने रख सकते हैं, जिसमें बड़े नेताओं के यात्रा में शामिल न होना भी एक प्रमुख मुद्दा होगा। बिहार की हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में यह आंतरिक खींचतान राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक अहम विषय बन गया है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस कलह: मंच पर भिड़े दोनों कांग्रेस जिला अध्यक्षों को अनुशासन समिति ने भेजा नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

सिरसा

सिरसा में बीजेपी कार्यालय पर लगे पोस्टर पर रात में पोती कालिख, पीएम, सीएम और मंत्रियों के चेहरों पर ‘क्रोस’

जननायक जनता पार्टी, जेजेपी, उकलाना बैठक, JJP स्थापना दिवस, राजेंद्र लितानी, अनिल बालकिया, दुष्यंत चौटाला, अजय सिंह चौटाला, हिसार समाचार, हरियाणा राजनीति, जुलाना रैली, JJP News in Hindi, Haryana Political News, JJP Rally

JJP ने किया संगठन का विस्तार, काला सरपंच सहित इन लोगों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

हरियाणा

हरियाणा में 5600 कांस्टेबल भर्ती रद्द करने पर JJP ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, दिग्विजय बोले-भर्ती थी चुनावी छलावा

हरियाणा में JJP की 'वापसी' की तैयारी, जींद की धरती फिर बनेंगी गवाह! संगठनात्मक बदलावों का होगा ऐलान

हरियाणा में JJP की ‘वापसी’ की तैयारी, जींद की धरती फिर बनेंगी गवाह! संगठनात्मक बदलावों का होगा ऐलान

हरियाणा की राजनीति

हरियाणा की राजनीति में नया मोड़: जजपा स्थापना दिवस पर रणजीत चौटाला को शामिल करने की तैयारी में, पार्टी में हो सकती है बड़ी एंट्री